एंटीवायरस से फायदे और नुकसान
- Antivirus होता क्या है ?
Antivirus Definition And Examples In Hindi ?
What Is Antivirus In Computer In Hindi ? एंटीवायरस सॉफ्टवेयर एक ऐसा प्रोग्राम है जो कि कंप्यूटर में आने वाले वायरस
को सर्च करके उन्हें कंप्यूटर से डिलीट करता है और कंप्यूटर में आने से रोकता है
.जिससे हमारा कंप्यूटर ज्यादा सुरक्षित रहता है.अगर आप अपने कंप्यूटर पर इंटरनेट
का इस्तेमाल करते हैं. तो आपके कंप्यूटर पर वायरस Malicious खाना बहुत ही आसान है. क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी
बहुत सारी वेबसाइट है जो कि सिर्फ यही काम करती हैं कि लोगों के कंप्यूटर में
वायरस डालना और उनके कंप्यूटर को हैक करना क्या उनके डाटा को ख़राब करना तो इन सब वायरस Malicious से बचने के लिए हम कंप्यूटर में एंटीवायरस का
इस्तेमाल करते हैं.
पहले के
मुकाबले अब इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने लग गया है. इसी कारण
पहले के
मुकाबले अब और भी ज्यादा खतरनाक वायरस कंप्यूटर में आने का खतरा रहता है और सभी
वायरस एक जैसे काम नहीं करते कुछ वायरस सिर्फ आपके कंप्यूटर को हैक करने के लिए
होते हैं कुछ वायरस आपके डाटा को खराब करने के लिए होते हैं और कुछ वायरस बहुत
ज्यादा खतरनाक होते हैं जो कि आपके पूरे कंप्यूटर डाटा को लॉक करके और आपसे उसे
अनलॉक करने के बदले फिरौती मांग सकते हैं.
एंटीवायरस हमारे कंप्यूटर की
सभी फाइलों को स्कैन करता है और स्कैन करते समय हर एक एंटीवायरस अलग अलग तरीके का
इस्तेमाल करते हैं. जिससे उन्हें हमारी फ़ाइल और वायरस के बीच में अंतर पता चल
जाता है और वह हमारे कंप्यूटर में आने वाले वायरस को पहचान लेते हैं और उन्हें
कंप्यूटर में आने से रोकते हैं. लेकिन वायरस को स्कैन करने का तरीका या वायरस का
पता लगाने का तरीका अलग-अलग होता है क्योंकि वायरस अलग-अलग तरह के होते हैं तो
उन्हें डिटेक्ट करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है.
- Signature _ Based Detection
- Heuristic_Based Detection
- Behavioural_Based Detection
- Sandbox Detection
- Data Mining Techniques
- Antivirus से होने वाले फायदे क्या है ?
एंटीवायरस को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं . चाहे एंटीवायरस अपने
फोन में इंस्टॉल करें.या फिर कंप्यूटर में . तो नीचे आपको एंटीवायरस इस्तेमाल करने
के कुछ फायदे बताए गए हैं.
Real-Time Protection :– हमारे कंप्यूटर में वायरस आने का कोई समय नहीं
होता वायरस किसी भी समय हमारे कंप्यूटर पर अटैक कर सकता है वह हमारे कंप्यूटर को
खराब कर सकता है. इसीलिए एंटीवायरस हर समय हमारे कंप्यूटर को सेकंड करता रहता है
और हर समय आने वाले वायरस को डिलीट करता रहता है. इस तरह एंटीवायरस हर समय हमारी
कंप्यूटर में काम करता है.
संवेदनशील जानकारी का संरक्षण :– इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट ऐसी होती हैं जो
आपके पर्सनल डाटा को हैक करने की कोशिश करती है या आपकी प्राइवेट जानकारी को
चुराने की कोशिश करती है तो इन सबको एंटीवायरस रोक देता है और आपकी प्राइवेट
जानकारी सुरक्षित रहती है.
Scanning Of Individual
Files :– हमारे कंप्यूटर में और हमारे मोबाइल में बहुत
सारी फाइलें होती हैं जिन्हें हम ओपन करके ही उनके बारे में जान सकते हैं कि यह
फाइल किस काम की है लेकिन एंटीवायरस उस फाइल को बिना ओपन किए ही स्कैन कर लेता है
कि इस फाइल में वायरस है या यह फाइल हमारे कंप्यूटर या मोबाइल को कोई हानि पहुंचा
सकती है या नहीं अगर एंटीवायरस को लगता है कि यह फाइल हमारे फोन या कंप्यूटर को
नुकसान कर सकते हैं तो वह उस फाइल को डिलीट कर देता है या आपको नोटिफिकेशन देगा कि
हमें एक वायरस की फाइल मिली है इसे आप डिलीट करना चाहते हैं या रखना चाहते हैं.
- Antivirus से होने वाले नुकसान क्या है ?
अगर किसी वस्तु का फायदा होता है तो उसी के साथ उसका कोई ना कोई नुकसान जरूर
होता है और इसी तरह एंटीवायरस के फायदे होने के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी होते
हैं जो कि आपको नीचे दिए गए हैं.
Detection Techniques :- सभी एंटीवायरस वायरस को स्कैन या सर्च करने के
लिए एक ही तरीका अपनाते हैं लेकिन अगर कोई नया वायरस आ जाता है तो एंटीवायरस उसे
सेकंड नहीं कर पाता और वह हमारे कंप्यूटर को नुकसान कर देता है.
Doesn’t Fully Protect :- हर एक एंटीवायरस आपके कंप्यूटर को अलग अलग तरीके
से सेकंड करता है और उन्हें वायरस से बचाता है लेकिन फिर भी सबकी एंटीवायरस में
कोई ना कोई कमी रह जाती है और वह आपके कंप्यूटर को कहीं ना कहीं से स्कैन नहीं कर
पाते जैसे कि अगर कोई एंटीवायरस आपके इंटरनेट से आने वाले वायरस को स्कैन करता है
तो वह एंटीवायरस आपके कंप्यूटर में किसी और तरीके से आने वाले वायरस को नहीं रोक
सकता तो यह इसकी एक बहुत बड़ी कमी है.
Slows Down PC :-हमारे कंप्यूटर में हजारों पहले होती है तो जब
हम किसी फोल्डर को ओपन करते हैं तो उसके फाइल को एंटीवायरस स्कैन करता है और
इसीलिए 1- 1 फाइल को स्कैन करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता
है और इसके कारण हमारे कंप्यूटर की स्पीड कम हो जाती है. और इसी तरह इंटरनेट पर भी
अगर हमने एंटीवायरस का इस्तेमाल किया है तो हमारे इंटरनेट की स्पीड भी कम हो जाती
है.
No comments:
Post a Comment