Wi - Fi का आविष्कार किसने किया और वाईफाई क्या है ?
What Is Wifi In Hindi ? Wifi Kya Hai ?
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की वाईफाई क्या है और ये कैसे काम करता है और इसका आविष्कार किसने किया है और वाईफाई का इतिहास क्या है आज हम यही जानेंगे।
WiFi एक ऐसा यंत्र है जिससे हम बिना कोई कनेक्शन किये अर्थात बिना किसी केबल वायर के हम अपने फ़ोन , कंप्यूटर एक दूसरे से कनेक्ट करते है वाईफाई से हम मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप , कंप्यूटर को दूर संचार के लिए वायरलेस डिवाइस को अनुमति देते है
What Is Wifi In Hindi ? Wifi Kya Hai ?
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा की वाईफाई क्या है और ये कैसे काम करता है और इसका आविष्कार किसने किया है और वाईफाई का इतिहास क्या है आज हम यही जानेंगे।
वाईफाई का क्या है ?
WiFi एक ऐसा यंत्र है जिससे हम बिना कोई कनेक्शन किये अर्थात बिना किसी केबल वायर के हम अपने फ़ोन , कंप्यूटर एक दूसरे से कनेक्ट करते है वाईफाई से हम मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप , कंप्यूटर को दूर संचार के लिए वायरलेस डिवाइस को अनुमति देते है
वाई फाई का फुल फॉर्म Wireless Fidelity .वाईफाई से पहले जब भी हमें किसी दूसरे डिवाइस में इंटरनेट चलाना होता था तो उस डिवाइस को किसी केबल के जरिए हम उसे कनेक्ट करते थे लेकिन हर जगह पर हम इन चीजों का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे क्योंकि अगर हमें अपने मोबाइल को किसी दूसरे मोबाइल से कनेक्ट करना है तो हम इस तरह से उसको कनेक्ट नहीं कर सकते थे और अगर हमें अपने मोबाइल से थोड़ी दूर किसी दूसरे डिवाइस में इंटरनेट इस्तेमाल करना है तो उसके लिए भी केबल जरूरत होती थी. लेकिन हर जगह पर केवल के साथ कनेक्ट करना बहुत मुश्किल होता था इसलिए वाईफाई का आविष्कार किया गया और वाईफाई के आने से इन सभी समस्याओं का हल सामने आ गया और फिर धीरे-धीरे यह वाईफाई मोबाइलों में भी आने लगा. और आजकल लगभग सभी वाईफाई का इस्तेमाल करते हैं
दुनिया में और भी जगह से वैज्ञानिक इसी Concept पर काम कर रहे थे लेकिन कोई भी नतीजे तक नहीं पहुंच सका अब John O’Sullivan को कुछ ऐसा तरीका चाहिए था जो कि जिससे कि डेटा खराब भी ना हो और स्पीड से भी पहुंच जाए. सिग्नल को कई छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देते थे और उनकी कॉपी बनाकर भेज देते थे और रिसीवर की तरफ Fourier Transform Equation को इस्तेमाल करते और डेटा को इकट्ठा करते थे.इसके कारण काफी डाटा एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक पहुंच जाता था लेकिन अभी भी कुछ Errors बाकी थे इस Errors को दूर करने के लिए Eris Collection Technique को इस्तेमाल किया गया
1993 में पहली बार 0 Errors के साथ ऐसा अविष्कार तैयार हो चुका था जो कि आने वाले समय में बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला था लेकिन उस समय उसे इस्तेमाल करना मुश्किल था क्योंकि इतने ज्यादा हाई स्पीड Chip नहीं थे 1996 इस आविष्कार को लाइसेंस भी मिल गया 1999 में इसअविष्कार में के बारे में लिखा गया और इस टेक्नोलॉजी को सबसे बढ़िया माना गया
जैसे ही यह बात Tech कंपनी तक पहुंची तो 2001 में बिना किसी अनुमति के इस टेक्निक से बहुत सारे प्रोडक्ट आने लगे CSIRO ने सभी कंपनी के ऊपर मुकदमा चलाया जो इस टेक्निक को बिना परमिशन के इस्तेमाल कर रही थी एक तरफ CSIRO और दूसरी तरफ Dell. Microsoft. Apple, Intel कंपनी थी और 2007 में आखिरकार CSIRO ने इस केस को जीत लिया और 2012 में 220 मिलियन डॉलर के साथ समझौता किया और इस आविष्कार को पहले रेडियो फ्रीक्वेंसी के नाम से जाना जाता था. Interbrand नाम की एक Advertising Company ने सोचा कि इसे एक ऐसा नाम दिया जाए तो छोटा भी हो और बोलने में और सुनने में भी अच्छा लगे और आखिरकार इस आविष्कार का नाम वाईफाई रख दिया गया और साथ में ही इस वाईफाई का Logo भी तैयार किया गया. 2016 में, वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क टेस्ट बेड को ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय में आयोजित 100 ऑब्जेक्ट में प्रदर्शनी ए हिस्ट्री ऑफ द वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया के योगदान के रूप में चुना गया था
इसके अलावा वाईफाई के आविष्कार के लिए CSIRO को और भी बहुत से अवार्ड दिए गए क्योंकि यह एक बहुत ही बदलाव कर देना वाला आविष्कार था. और वाईफाई के आने से इंटरनेट और मोबाइल की तकनीक में बहुत बदलाव आ गया. इस आविष्कार से लगभग बहुत सी परेशानी दूर हो गई जो काम पहले हम केवल लगाकर करते थे वह अब वाईफाई के द्वारा बिल्कुल आसानी से होने लगा तो अब आपको पता चल गया होगा कि वाईफाई का आविष्कार कब किया और किसने किया वैसे तो इसका श्रेय पूरी टीम को ही जाता है
वाईफाई का आविष्कार
वाईफाई के पहले अविष्कारक John O’Sullivan को माना जाता है। एक CSIRO एस्ट्रोफिजिकिस्ट, John O’Sullivan को उच्च गति वाले वायरलेस नेटवर्क के निर्माण के लिए John O’Sullivan को कामयाबी मिली थी। John O’Sullivan और उनकी टीम ने मिलकर वाईफाई का अविष्कार 1990 किया।दुनिया में और भी जगह से वैज्ञानिक इसी Concept पर काम कर रहे थे लेकिन कोई भी नतीजे तक नहीं पहुंच सका अब John O’Sullivan को कुछ ऐसा तरीका चाहिए था जो कि जिससे कि डेटा खराब भी ना हो और स्पीड से भी पहुंच जाए. सिग्नल को कई छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देते थे और उनकी कॉपी बनाकर भेज देते थे और रिसीवर की तरफ Fourier Transform Equation को इस्तेमाल करते और डेटा को इकट्ठा करते थे.इसके कारण काफी डाटा एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक पहुंच जाता था लेकिन अभी भी कुछ Errors बाकी थे इस Errors को दूर करने के लिए Eris Collection Technique को इस्तेमाल किया गया
1993 में पहली बार 0 Errors के साथ ऐसा अविष्कार तैयार हो चुका था जो कि आने वाले समय में बहुत बड़ा बदलाव लाने वाला था लेकिन उस समय उसे इस्तेमाल करना मुश्किल था क्योंकि इतने ज्यादा हाई स्पीड Chip नहीं थे 1996 इस आविष्कार को लाइसेंस भी मिल गया 1999 में इसअविष्कार में के बारे में लिखा गया और इस टेक्नोलॉजी को सबसे बढ़िया माना गया
जैसे ही यह बात Tech कंपनी तक पहुंची तो 2001 में बिना किसी अनुमति के इस टेक्निक से बहुत सारे प्रोडक्ट आने लगे CSIRO ने सभी कंपनी के ऊपर मुकदमा चलाया जो इस टेक्निक को बिना परमिशन के इस्तेमाल कर रही थी एक तरफ CSIRO और दूसरी तरफ Dell. Microsoft. Apple, Intel कंपनी थी और 2007 में आखिरकार CSIRO ने इस केस को जीत लिया और 2012 में 220 मिलियन डॉलर के साथ समझौता किया और इस आविष्कार को पहले रेडियो फ्रीक्वेंसी के नाम से जाना जाता था. Interbrand नाम की एक Advertising Company ने सोचा कि इसे एक ऐसा नाम दिया जाए तो छोटा भी हो और बोलने में और सुनने में भी अच्छा लगे और आखिरकार इस आविष्कार का नाम वाईफाई रख दिया गया और साथ में ही इस वाईफाई का Logo भी तैयार किया गया. 2016 में, वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क टेस्ट बेड को ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय संग्रहालय में आयोजित 100 ऑब्जेक्ट में प्रदर्शनी ए हिस्ट्री ऑफ द वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया के योगदान के रूप में चुना गया था
इसके अलावा वाईफाई के आविष्कार के लिए CSIRO को और भी बहुत से अवार्ड दिए गए क्योंकि यह एक बहुत ही बदलाव कर देना वाला आविष्कार था. और वाईफाई के आने से इंटरनेट और मोबाइल की तकनीक में बहुत बदलाव आ गया. इस आविष्कार से लगभग बहुत सी परेशानी दूर हो गई जो काम पहले हम केवल लगाकर करते थे वह अब वाईफाई के द्वारा बिल्कुल आसानी से होने लगा तो अब आपको पता चल गया होगा कि वाईफाई का आविष्कार कब किया और किसने किया वैसे तो इसका श्रेय पूरी टीम को ही जाता है
दोस्तों ये था
Wi - Fi का आविष्कार किसने किया ?की पूरी जानकरी हिंदी में . अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कीजये आपको इसी तरह अच्छी जानकारी हिंदी में मिलती रहे . |
No comments:
Post a Comment