न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

मेरी आधार कार्ड स्लिप/रसीद खो गयी तो आधार कैसे डाउनलोड करे

मेरी आधार  कार्ड स्लिप/रसीद खो गयी  तो आधार कैसे डाउनलोड करे



आधार कार्ड की स्लिप खो गयी हो तो घबराएं नहीं आप इ-आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते हैं! डाउनलोड किये हुए आधार कार्ड को ओरिजिनल आधार कार्ड जितनी ही समान मान्यता प्राप्त है! आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें: आधार कार्ड डाउनलोड

अगर आपने आधार कार्ड की स्लिप/रसीद खो दी है और आपको आपका आधार कार्ड क्रमांक भी याद नहीं है तो निचे दी गयी प्रक्रिया से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:
  • सबसे पहले यहाँ क्लिक करें: https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid
  • फिर "Aadhaar No (UID)" या "Enrolment No (EID)" विकल्प चुने
  • अब अपना पूरा नाम , ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरे 
  •  दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और "Get OTP" बटन पर क्लिक करें
  • वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल  पर भेजा जायेगा
  • आपके मोबाइल  पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए "Enter OTP" बॉक्स में भरें और "Verify OTP" पर क्लिक करें
  • आपके चुने हुए विकल्प के मुताबिक, आपको आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर "Aadhaar No (UID)" या "Enrolment No (EID)" भेजा जायेगा
  • फिर यहाँ क्लिक करें: https://eaadhaar.uidai.gov.in/
  • फिर एनरोलमेंट आईडी या आधार सेलेक्ट करे 
  • अपना पूरा नाम , पिन कोड और मोबाइल नंबर भरे 
  • दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और "Get OTP" बटन पर क्लिक करें
  • वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल  पर भेजा जायेगा
  • आपके मोबाइल  पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए "Enter OTP" बॉक्स में भरें और "Validate and Download" पर क्लिक करें 
  • आपने आपका इ-आधार कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. डाउनलोड किये गए इ-आधार कार्ड PDF खोलने पर पासवर्ड के रूप में अपना पिन कोड डालें
  • आपके पास आपका इ-आधार कार्ड है जो आप प्रिंट करवा सकते हैं 
 इस तरह के और भी जानकारी  के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
►फेसबुक पेज : NewGyanWorld


►YouTube चैनल :NewGyanWorld


No comments:

Post a Comment