आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे / प्राप्त करे
अब आधार कार्ड डाउनलोड करना बहोत आसान हो गया है अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या अगर आपको आपका आधार कार्ड अब तक डाक द्वारा नहीं मिला पर आपको आपके आधार कार्ड बनने का पुष्टिकरण SMS मिल गया हो तो आप आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते हैं डाउनलोड किये हुए आधार कार्ड को ओरिजिनल आधार कार्ड जितनी ही समान मान्यता प्राप्त है! जहाँ आधार कार्ड वैध प्रमाणपत्र के रूम में स्वीकारा जाता है, वह इ-आधार कार्ड भी स्वीकारा जायेगा
आधार कार्ड नाम से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें: आधार कार्ड डाउनलोड नाम से कैसे करें?.
- अगर आपकी आधार स्लिप / रसीद खो गयी है तो यहाँ क्लिक करें: आधार स्लिप / रसीद खो गयी
►फेसबुक पेज : NewGyanWorld
►YouTube चैनल :NewGyanWorld
अब आधार कार्ड डाउनलोड करना बहोत आसान हो गया है अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या अगर आपको आपका आधार कार्ड अब तक डाक द्वारा नहीं मिला पर आपको आपके आधार कार्ड बनने का पुष्टिकरण SMS मिल गया हो तो आप आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन कर सकते हैं डाउनलोड किये हुए आधार कार्ड को ओरिजिनल आधार कार्ड जितनी ही समान मान्यता प्राप्त है! जहाँ आधार कार्ड वैध प्रमाणपत्र के रूम में स्वीकारा जाता है, वह इ-आधार कार्ड भी स्वीकारा जायेगा
आधार कार्ड नाम से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें: आधार कार्ड डाउनलोड नाम से कैसे करें?.
- अगर आपकी आधार स्लिप / रसीद खो गयी है तो यहाँ क्लिक करें: आधार स्लिप / रसीद खो गयी
- इ-आधार ऑनलाइन पोर्टल पर जाएँ
- अपने आधार कार्ड की स्लिप/रसीद में से नामांकन का विवरण (नामांकन क्रमांक और तारीख और समय, आपका पूरा नाम, आपके घर के पते का पिनकोड) डालें
- या अगर आपके पास आपका आधार कार्ड क्रमांक है तो "I have" में से "Aadhaar" विकल्प चुने! इ-आधार ऑनलाइन पोर्टल से इ-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- फिर आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फ़ोन पर SMS द्वारा वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जायेगा, जिसकी मदद से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे
- वन टाइम पासवर्ड (OTP) का SMS मिलने पर वह पासवर्ड इ-आधार ऑनलाइन पोर्टल में डालें
- पासवर्ड डालने पर जो पेज खुलेगा उसमे दिए गए बटन के माध्यम से आप PDF रूप में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे
- इ-आधार कार्ड PDF फाइल को खोलने पर आपको पासवर्ड पूछा जायेगा
- नामांकन के वक़्त दिए गए अपने घर के पते का पिनकोड ही आधार कार्ड PDF फाइल का पासवर्ड होगा
- अब आप इस डाउनलोड किये हुए इ-आधार कार्ड PDF फाइल की (हो सके तो कलर में) प्रिंट ले सकते हैं और वैध आधार कार्ड प्रमाणपत्र की तरह काम में ला सकते हैं
►फेसबुक पेज : NewGyanWorld
No comments:
Post a Comment