न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य

फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य

Facebook दुनिया की सबसे बड़ी सोशल वेबसाइट है जंहा आप अपने नए फ्रेंड्स बना सकते है उन्हें मेसेज ,कॉल कर सकते है .अपनी फोटो विडियो भी शेयर कर सकते है .अपने बारे में कुछ भी शेयर कर सकते है .और आप पूरी दुनिया में किसी को भी दोस्त बना सकते है जो फेसबुक पर हो .लेकिन इसके साथ साथ फेसबुक बहुत ही काम की चीज है इसकी मदद से आप अपना बिज़नस बढ़ा सकते है .तो आज हम इसी के बारे में आपको रोचक जानकारी बताऊंगा

:- रोचक तथ्य :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


  • फेसबुक को आप अलग अलग 70 भाषाओ में इस्तेमाल कर सकते है
  • फेसबुक के नीले रंग में रंगे होने के पीछे सीधा-सा कारण है। इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का कलर ब्लाइंड होना। उन्हें हरे और लाल रंग में अंतर पता नही लगता।
  • फेसबुक पर अगर आप किसी से तंग आये है या आपको कोई परेशान करता है तो उसे आप ब्लाक कर सकते है लेकिन आप फेसबुक के मालिक को ब्लाक नहीं कर सकते .
  • मार्क ने Facebook के ‘लाइक’ (Like) बटन का नाम पहले ‘ऑसम’ (Awesome) रखने का डिसीजन लिया गया था। लेकिन मार्क की किसी ने एक न सुनी।
  • Facebook पर कई फीचर्स की तरह एक Poke भी है। लेकिन अगर आप किसी से इसका मतलब पूछेंगे तो शायद ही कोई इसका मतलब बता पाए। क्योंकि खुद फेसबुक ने भी इसका कोई मतलब या इसका काम तय नहीं किया है। लेकिन इसका ज्यादा प्रयोग करने पर आप ब्लाॅक हो सकते है।
  • अगर Facebook का Server Down हो जाए तो इसे हर मिनट 25 हजार डॉलर का नुकसान होगा।
  • Facebook हर महीने 3 करोड़ डॉलर सिर्फ hosting पर ही खर्च करता है
  • 2009 में Whatsapp के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन को Facebook ने जॉब देने से मना कर दिया था।
  • शायद आपको ना पता हो, लेकिन Facebook ग्लोब (नोटिफिकेशन टैब) यूजर्स की लोकेशन के हिसाब से बदल जाती है।फेसबुक प्रोफाइल पर मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास शॉर्टकट भी है।
  • इस वक़्त Facebook पर 30 मिलियन मरे हुए लोग है 
दोस्तों ये थी फेसबुक के बारे में रोचक ज्ञान इससे रिलेटेड कोई भी सवाल करना हो तो निचे कमेंट में पूछ सकते है  हिंदी में जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लिखे करके लेटेस्ट पा सकते है धन्यवाद ।

फेसबुक पेज       _             न्यूज्ञानवर्ल्ड 

यूट्यूब सब्सक्राइब  _        न्यूज्ञानवर्ल्ड 


No comments:

Post a Comment