Flipkart भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी है . जंहा से हम आप कुछ भी सामान ऑनलाइन पैसे देकर बड़ी आसानी से खरीद सकते है .लेकिन क्या आपके कभी सोच है की हम फ्लिपकार्ट की मदद से पैसे
भी कमा सकते है . और ये एफिलिएट मार्किंग की मदद से होता है . अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो फ्लिपकार्ट भी एक बढ़िया रास्ता है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है.इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए
ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कोई भी बड़ी कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग की सर्विस देती है जंहा कोई भी एफिलिएट के द्वारा उस वेबसाइट से पैसे कमा सके .और यही चीज फ्लिपकार्ट पर भी है .फ्लिपकार्ट आपको एफिलिएट ID से किसी भी प्रोडक्ट का एक Unique URL बनाके देती है. और अगर उस URL कोई प्रोडक्ट सेल्ल होता है तो फ्लिपकार्ट आपको उस प्रोडक्ट में कुछ कमीशन देगा . जिस एफिलिएट मार्केटिंग कहते है .
Flipkart Affiliate Program के लिए अकाउंट कैसे बनाये
Flipkart Affiliate Program दूसरे Affiliate Program की तरह ही काम करता है इस एफिलिएट प्रोग्राम में आपको फ्लिपकार्ट वेबसाइट से प्रोडक्ट को सेल करना पड़ता है और उन प्रोडक्ट पर flip-kart आपको कमीशन देगी और वह कमीशन अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग परसेंटेज (%) में होगा और यह कमीशन रेट कम या जादा होते रहते हैं Flipkart Affiliate Program से पैसे कमाने के लिए आपको उनके प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर Promote पड़ेगा अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप अपने फेसबुक पेज पर या YouTube चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं .
लेकिन प्रोडक्ट को प्रमोट करने से पहले आपको उसका एक यूनिक यू आर लेना पड़ेगा जो भी आप इसके एथलीट अकाउंट की मदद से ले सकते हैं तो सच में आपको एप्लेट अकाउंट बनाना है इसके स्टेप नीचे दिए गए हैं इन स्टेप्स को फॉलो करें और अकाउंट 1 मिनट के अंदर बन जाएगा.
- सबसे पहले Flipkart Affiliate Program के पेज पर जाये
- “Join Now For Free” पर क्लिक करे
- अब आपके सामने छोटा सा फॉर्म आएगा उसे भरे
- सबसे पहले Gmail Id भरे
- फिर पासवर्ड
- दुबारा पासवर्ड भरें
- I m not Robot पर क्लिक करे
- Phir I Agree पर Tik करे Or Register में पर क्लिक करदे
आपका अकाउंट वेरीफाई होते हैं आपको अपनी बेसिक डिटेल भरनी है और अपनी पेमेंट की डिटेल भरनी है तो सबसे पहले आप के सामने जो फॉर्म आएगा उसमें आपको अपनी बेस्ट डिटेल करनी है और साइड डिटेल बहुत ही ध्यान से बनी है उसका डिटेल बिल्कुल सही करनी है.
सारी डिटेल भरने के बाद में आप नीचे Save Changes पर क्लिक करें .अब आपको एफिलिएट प्रोग्राम पर डैश बोर्ड पर बाईं ओर (Left Side ) नीचे “My Account” का ऑप्शन दिखेगा उस ऊपर क्लिक करें यहां पर आपको अपनी वही जानकारी दिखाएगा जो आपने भरी थी अब ऊपर आपको 3 TAB और भी दिखाएगा जहां पर आपको अपनी पेमेंट ही और अपनी वेबसाइट की डिटेल भरनी है.सभी टाइप में सारी जानकारी सही सही भरें और नीचे फिर से सिर्फ चेंज के ऑप्शन पर क्लिक करें .
- Website Details
- Upload Files me 2 Photo upload karne Hai 1. PAN Card Ki 2. Cancelled Cheque (नीचे फोटो में देखे )
- अब Save Change पर क्लिक कर के सेव कर दे .
Flipkart Affiliate से Product का Link कैसे ले
अब अपने अककॉउंट मे Log in करे और New Tab में Flipkart Website को खोल कर
वंहा से किसी भी प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करे. इस तरह का
” https://www.flipkart.com/moto-z-play-style-mod-black-32-gb/p/itmenakhdmgh2zfg
”
अब अपने”Affiliate टैब में आये वंहा पर आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे
- अब यंहा पर प्रोडक्ट का लिंक पेस्ट करे और GO पर क्लिक करे , अब आपको एक नया लिंक मिलेगा (उदहारण :- https://dl.flipkart.com/dl/a/p/b?pid=MOBEJGY7GHBYAJCJ&affid=mrmadanve ) ये लिंक अपने वेबसाइट में लगाये जो भी इस लिंक से Flipkart पर जा कर सामान खरीदेगा आपको उस में से कॉमिशन मिलेगा
- ये एप्प इनस्टॉल का लिंक है ये लिंक आप किसी को भी दोगे और अगर वो इनस्टॉल करगे तो आपको 20 रूपए मिलेंगे,और अगर आपके प्रोडक्ट लिंक से फ्लिपकार्ट की एप्प इनस्टॉल कर्जा तो 40 रूपए मिलेंगे .
No comments:
Post a Comment