SBI की Mobile Banking कैसे Activate करे
ऑनलाइन
इन्टरनेट से बैंकिंग करने के लिए हमें मोबाइल बैंकिंग या इन्टरनेट बैंकिंग
की जरूरत पड़ती है .और ये दोनों बैंकिंग हमारे काम को बहुत आसन बना देती है
आप घर बैठे किसी के पास पैसे भेज सकते है .अपना अकाउंट चेक कर सकते है
.इसके लिए आपको बैंक में जाने के जरूरत नहीं है . अगर आप इन्टरनेट बैंकिंग
लेना चाहते है तो बैंक में जानकर अपने अकाउंट का यूजरनाम और पासवर्ड बैंक
ला सकते है और अपनी इटरनेट बैंकिंग शुरू कर सकते है .
लेकिन
आज हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे की कैसे मोबाइल बैंकिंग को शुरू कर सकते
है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है . इसके लिए आपका अकाउंट SBI बैंक
में होना चाहिए .इसके लिए आपके ATM कार्ड होना चाहिए और एंड्राइड मोबाइल
होना चाहिय .
State Bank की Mobile Banking के लिए Register कैसे करे
मोबाइल बैंकिग पाने के लिए आपका सबसे पहले Registration करना पड़ेगा .इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में भी add होना चाहिए .जब आपने अपना अकाउंट बैंक में ओपन किया था उस समय जो मोबाइल नंबर आपने बैंक में दिया था उसी नंबर से आप मोबाइल बैंकिंग ले सकते है .State Bank Mobile Banking Activate कैसे करे
Mobile banking को activate करने के लिए आपको sbi के ATM में जाना पड़ेगा और ये सिर्फ SBI के ATM से ही Activate होगी .SBI ATM में आपको क्या स्टेप्स करने है वो नीचे दिए गए .
- ATM मशीन में अपना ATM कार्ड डाले
- Card डालने के बाद में आपको Mobile Registration का option आएगा उसके ऊपर क्लिक करे
- Mobile Registration में आपको Mobile Banking Registration के आप्शन को सेलेक्ट करना है
- Registration पर जाने के बाद में आपको अपना मोबाइल डालना है जिस से आपने मोबाइल बैंकिंग को Registered किया है . मोबाइल नंबर डालने के बाद yes पर क्लिक करे . और उसके बाद Conform पर क्लिक करे .
- अब आपकी मोबाइल बैंकिंग शुरू हो चुकी है .
मोबाइल बैंकिंग मदद से आप पैसे भेज सकते है बिल pay कर सकते है . मोबाइल DTH का रिचार्ज कर सकते है
अगर इसके बारे में कोई भी सवाल होतो नीचे कमेंट करे और अगर पोस्ट पसंद आये तो शेयर शुरू करे .
अगर इसके बारे में कोई भी सवाल होतो नीचे कमेंट करे और अगर पोस्ट पसंद आये तो शेयर शुरू करे .
No comments:
Post a Comment