न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

Paytm मोबाइल वॉलेट का KYC कैसे अपडेट करे | How to update KYC of Patym Wallet

Paytm मोबाइल वॉलेट का KYC  कैसे अपडेट करे

 | How to update KYC of Patym Wallet



दोस्तों मेरा नाम आकाश कुमार है और आपका न्यू ज्ञान वर्ल्ड की वेबसाइट पर स्वागत है दोस्तों आज पूरा देश डिजिटल हो रहा है और हम नई नई चीजों से परचित हो रहे है। और आज के समय में इंडिया में शॉपिंग कैशलेस से हो रहा है जैसे की हम तरह तरह के मोबाइल वॉलेट , कार्ड स्वाइप और बहुत से चीजों का हम अपने दैनिक जीवन में प्रयोग कर रहे है। 

दोस्तों आज हम मोबाइल वॉलेट "Paytm" के बारे में जानगे।  आज में आपको Paytm की केवाईसी कैसे अपडेट करते है ये बताऊंगा।  क्युकी भारत सरकार के आदेश अनुसार सभी को Mobile Wallet का KYC update करना अनिवार्य है kyc अपडेट न करने की वजह से उनके लिए मोबाइल वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करना और इससे लेनदेन में करने में काफी ज्यादा दिक्कतें पेश आ रही हैं. ऐसे में आपको जल्द से जल्द अपना केवाईसी अपडेट कर लेना चाहिए

तो चलए शृरु करते है 

Paytm KYC  


पेटीएम आपको फुल केवाईसी और कम से कम केवाईसी का विकल्प देता है. अगर आप मिनिमम केवाईसी की शर्त पूरा करते हैं, तो आप अपने मोबाइल वॉलेट को खरीदारी के लिए यूज कर सकेंगे. इसकी मंथली लिमिट 10 हजार रुपये है.

अगर आप मिनिमम केवाईसी पूरा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप अपना आधार या पैन कार्ड जैसे अन्य पहचान पत्र नंबर दे सकते हैं. हालांकि अगर आप इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, तो आपको पूरा केवाईसी देना होगा और इसके लिए आपको नजदीकी पेटीएम सेंटर जाकर फिजिकल वेरीफ‍िकेशन भी करवाना होगा


वहीं, अगर आप फुल केवाईसी करते हैं, तो आप खरीदारी के साथ बैंक में पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं. इसके अलावा आपकी मासिक सीमा 1 लाख रुपये की हो जाती है.

दोस्तों ये था 

Paytm मोबाइल वॉलेट का KYC  कैसे अपडेट करे

 की पूरी जानकरी हिंदी में . अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक और youtube channel को subscribe जरूर कीजये ताकि आपको इसी तरह अच्छी जानकारी हिंदी में मिलती रहे . आपको ये पोस्ट कैसे लगा हमें कमेंट में जरूर बताये ताकि हम आपके लिए अच्छा अच्छा लिखने की कोशिश करते रहे , धन्यवाद

फेसबुक पेज -  www.facebook.com/newgyanworld

फेसबुक पेज -  www.facebook.com/newgyanworld

यूट्यूब चैनल - www.youtube.com/newgyanworld

No comments:

Post a Comment