न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

जल्दी अंग्रेजी सीखने के लिए 5 टिप्स

जल्दी अंग्रेजी सीखने  के लिए 5 टिप्स


   हर कोई स्पीड के साथ अंग्रेजी सीखना चाहता है अंग्रेजी में बोलना चाहता है आज मैं आपको बताऊंगा की आप काम समय में अच्छी अंग्रेजी सीख  सकते है नीचे अंग्रेजी सीखने के लिए 5 टिप्स दिए गए है जिसे आप पढ़कर जल्दी अंग्रेजी सीख सकते है


1 - अंग्रेजी अच्छे से सुनकर 

      अंग्रेजी में बातचीत सुनकर आप अपनी इंग्लिश शब्दावली और बोलने की स्पीड को बढ़ा सकते है क्योंकि बोलने से ज्यादा सुनने में ताकत होती है 

2 - अपने पार्टनर के साथ अंग्रेजी  की प्रैक्टिस करे 

      अपने पार्टनर के साथ क्लास के बारे में पूछताछ और सवालो को इंग्लिश में करे इससे आपको अच्छी इंग्लिश धीरे धीरे आ जाएगी 

3 - बच्चों की किताबे, अंग्रेजी में हास्य किताबें और अंग्रेजी अखबार पढ़ें

      इंग्लिस में किताबे , स्टोरी  , पोएम , और अखबार पढ़ने से आपकी इंग्लिश लैंग्वेज स्ट्रांग होगी 

4 - नि: शुल्क ऑनलाइन मीडिया का लाभ लीजिये 

      आप ऑनलाइन या मिडिया से लाभ उठा सकते है ऑनलाइन बुक पढ़िये , मीडिया में इंग्लिश न्यूज़ सुने 

5  - अपने आप पर यकीन रखो 

     अपने आप में विश्वास को जिन्दा रखो क्योकि विश्वास ही आपकी सबसे बड़ी समपत्ति है और गलतिय से डरना नहीं चाहये , गलतिया तो सिर्फ जानने का अवसर है 

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को जरूर लिखे करे अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में जरूर बताये 


No comments:

Post a Comment