न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

एंड्राइड फ़ोन के लिए टॉप 5 म्यूजिक प्लेयर :: Top 5 Music Player App for Andriod Phone

एंड्राइड फ़ोन के लिए टॉप 5 म्यूजिक प्लेयर । Top 5 Music Player App for Andriod Phone

दोस्तों आज के वक्त में बच्चे से लेकर बूढो तक सभी  पास एंड्राइड फ़ोन है और लगभग सभी को म्यूजिक सुनने का चस्का लगा हुआ है और हर कोई चाहता है की बेस्ट क्वालिटी में म्यूजिक सुने और फिर आपने पास स्मार्ट फ़ोन है तो म्यूजिक क्वालिटी  अच्छी होनी ही चाहिए यदि आप अपने फोन में ही अच्छी क्वालिटी के म्यूजिक प्लेयर अप्प इनस्टॉल करते हैं तो आप अच्छे ऑडियो का मजा ले सकते है  तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको टॉप 5 म्यूजिक प्लेयर एंड्राइड एप्प के बारे में बताऊंगा

टॉप 5 एंड्राइड म्यूजिक प्लेयर एप्प ========================

  • BlackPlayer Music Player
  • Google Play Music
  • Rocket Music Player
  • Musixmatch
  • Poweramp Music Player

1 - BlackPlayer Music Player :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

 

यह ब्लैक इंटरफ़ेस म्यूजिक प्लेयर अप्प है और यह बहुत ही शानदार म्यूजिक प्लेयर है इसके अंदर बहुत फीचर दिए हुए है यदि कोई इसे पहली बार उपयोग करता है तो बहुत प्रभावित होता है क्योकि इसकी लुक और इसके अंदर के फीचर इतने अच्छे है की इसको चलाने का मन करता है और इसके अंदर हम ऑडियो की बहुत प्रकार से सेटिंग कर सकते है

यह म्यूजिक प्लेयर mp3 और  flac, ogg and wav सभी सोंग को सपोर्ट करता है और यह bassboost & 3D surround virtualizer भी सपोर्ट करता है और इसमें टैग एडिट करके सोंग की सारी डिटेल पता कर सकते है जैसे अलबम का नाम और आर्टिस्ट का नाम आदि और यह आटोमेटिक स्लीपर टाइम आउट होता है इसमें यह फीचर है की यदि आप सोना चाहते तो स्लीपर टाइम आउट ओं कर दो तो टाइम होते अपने आप बंद हो जायेगा और इसका ट्रायल बिलकुल फ्री है लेकिन इसके सारे लेने है तो $3.99 पेमेंट करनी होगी और यह एंड्राइड version 2.3.3 से उपर के  version  में चलता है.

 2 - Google Play Music ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Google Play Music आज बहुत से स्मार्टफोन में इनस्टॉल मिलेगा पहले से क्योकि यह फोन के अंदर मिलता है यह गूगल अप्प है और एंड्राइड के अच्छा कम करती है इसमें आप एक अलबम को लगातार चला सकते है और यह मोस्ट पोपुलर फोर्मेट्स version   like alac, tta, ape, mpc, wav, flac, wv & wma, सभी को सपोर्ट करता है

और यदि आपके फोन वाला म्यूजिक प्लेयर सही ऑडियो नही दे रहा तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है क्योकि यह सभी फोन के साथ आने लेगा है और यदि नही आया तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है क्योकि वह यह बिलकुल फ्री है |

3 - Rocket Music Player ::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::


Rocket Music Player म्यूजिक प्लेयर एप्लीकेशन और  पॉपुलर म्यूजिक एप्लीकेशन प्लेयर है इसके UI मेटेरियल डिजाइन डाला गया है और इसके फंक्शन ज्यादा स्पेस खराब नहीं करते है यह mp3, wav, OGG, M4A, MP4 ऑडियो फोर्मेट्स और M3U, m3u8 प्लेलिस्ट सभी को सपोर्ट करता है यह  एप्लिकेशन म्यूजिक, पॉडकास्ट होती है और इसमें विडियो भी चलती है

इसके अंदर 5-band equalize दिए हुए जिस से इसमें कस्टम सेट्स ऐड कर सकते है इसके अंदर और भी बहुत से  फीचर होते हैं जैसे कस्टम लॉक स्क्रीन थीम डिजाइन आदि इस म्यूजिक प्लेयर के दो version होते है अक तो सिंपल होता है एक  प्रीमियम  version   like alac, tta, ape, mpc, wav, flac, wv & wma, सभी फोर्मेट सपोर्ट करता है 10-band equalizers के साथ और प्रीमियम थीम है इसके अंदर एल्बम आर्ट डाउनलोडिंग प्लेलिस्ट बैंक का बैकअप भी होता है और सिंपल version  फ्री है लेकिन प्रीमियम  version $3.99 का है.

4 - Musixmatch :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Musixmatch म्यूजिक प्लेयर एक ऐसा म्यूजिक प्लेयर है जो ऑडियो क्वालिटी को अच्छी बना देता है और यह म्यूजिक प्लेयर एप्लिकेशन के अन्य सुविधाओं सो घड़ी, एंड्रॉयड टीवी आदि और Chromecast के माध्यम से टीवी के लिए सोंग और lyrics को कास्ट कर सकते है इस म्यूजिक प्लेयर के अंदर मॉडर्न और एडवांस फीचर है इस म्यूजिक प्लेयर का इंटरफ़ेस बहुत ही शानदार है|

आप इसको ऑफलाइन इस्तेमाल भी करे सकते हो और उसके अंदर होम पेज के उपर shuffle floating बटन होता है वही से ही आप इसकी ऑडियो सेटिंग होती है यदि आपका कोई म्यूजिक प्लेयर हाई क्वालिटी के  lyrics फॉर्मेट सपोर्ट नही करते तो आप Musixmatch को इंस्टाल कर सकते हो यह सभी क्वालिटी के  lyrics सपोर्ट करता है क्योकि इसके अंदर mXm प्लगइन है और यह मोस्ट पोपुलर फोर्मेट्स version   like alac, tta, ape, mpc, wav, flac, wv & wma, सभी को सपोर्ट करता है तो  यह प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं.

5 - Poweramp Music Player :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Poweramp Music Player एक मोस्ट पोपुलर म्यूजिक प्लेयर है इसके डिजाइनिंग थीम और बढ़िया इंटरफेस यूजर को आकर्षित करती है  यह म्यूजिक प्लेयर मोस्ट पोपुलर फोर्मेट्स ऑडियो ट्यून और wv, wvc, ape,mpp, mpc, mp+, mp4, m4a, flac, wav, ogg, , mp3 and way  सभी को सपोर्ट करता है और  प्लेलिस्ट फॉर्मेट  m3u, m3u8, pls and wpl. को भी सपोर्ट करता है आप musiXmatch प्लगइन से सोंग सर्च कर सकते है और  lockscreen का आप्शन भी है इसके अंदर और graphical equalizers & custom equalizers दो है

इसके अंदर लॉक स्क्रीन का फीचर भी दिया हुआ हैतो यदि आप इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो  यह प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं  यह प्ले स्टोर पर  बिल्कुल फ्री है और फुल version $3.99 का है और यह एंड्राइड version 2.2 से उपर के  version  में चलता है |

इस तरह के और भी जानकारी  के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
►फेसबुक पेज : NewGyanWorld

►YouTube चैनल :NewGyanWorld

No comments:

Post a Comment