न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

Jio Dhan Dhana Dhan Offer की पूरी जानकारी हिंदी में

Jio Dhan Dhana Dhan Offer की पूरी जानकारी


जैसा की आप सभी को पता है कि जियो ने बहुत दिनों तक हमें अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल करने को दिया है और उसके बाद अभी जियो ने अपना पीछे एक प्लान निकाला था जिसको की जियो प्राइम का नाम दिया गया था। लेकिन 31 मार्च के बाद इसकी डेट 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई थी और दूसरी तरफ से ट्राई ने इस ऑफर को बंद करने का ऐलान करवा दिया था। कि आप इस ऑफर को ज्यादा नहीं रख सकते क्योंकि यह उनके गाइडलाइंस के खिलाफ है।


तो उसके बाद रिलायंस जियो ने वह प्लान एक बार के लिए बंद कर दिया था। लेकिन उसके बाद आज जियो ने अपना एक नया प्रमोशन ऑफर शुरू किया है जो कि नए यूजर और जो पहले से प्राइम के मेम्बर हैं उन सभी के लिए है। इस ऑफर में 1GB और 2GB दोनों के लिए प्लान निकाले गए हैं, कि आप दिन में अगर 1GB इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अलग प्लान है अगर आपको 2 GB एक दिन में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उनके लिए अलग प्लान है। तो यहां पर इनकी कुछ डिटेल आपको नीचे दी गई है और इस ऑफर को धन धन धन ऑफर कहा गया है और इस ऑफर की वेधता 3 महीने तक है जब भी आप रिचार्ज करेंगे तब से यह लागू हो जाएगा।

इसमे सबसे कम का प्लान 309 रुपए का है जिन लोगों ने जियो प्राइम मेंबरशिप पहले ले ली है वह 309 का रिचार्ज करवा कर अपने 1 जीबी हर रोज का डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी 3 महीने तक। जो जियो प्राइम के यूजर नहीं है वह 349 रुपए का रिचार्ज करवा कर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं और जो नए कस्टमर है उनके लिए यह प्लान 408 रूपए का रीचार्ज करवाना है और इन सभी में आपको 1जीबी 4जी डाटा हर दिन मिलेगा और इसमें आपको लोकल एसटीडी रोमिंग कॉल अनलिमिटेड मिलेगी और इसमें आपको 100 SMS भी फ्री मिलेंगे।

दूसरा जो प्लान है वह 2GB प्लान है। इसमें जिन्होंने जियो प्राइम मेंबरशिप ले रखी है उनको ₹509 का रिचार्ज करवाना होगा और वह 2 GB डाटा हर रोज 3 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं और प्राइम मेंबरशिप का हिस्सा नहीं है और पुराने जिओ के ग्राहक है उनको ₹549 का रिचार्ज करवाना होगा तो वह सभी इस ऑफर का फायदा उठा पाएंगे और जो नए कस्टमर है उनको ₹608 का रिचार्ज करवाना होगा तो उनको 2GB हर रोज डाटा मिल जाएगा ।

इसके साथ साथ में आप हर रोज 100 SMS किसी भी मोबाइल पर भेज सकते हैं जो की ट्राई के हिसाब से नियम है। इसका रीचार्ज आप myjioapp से करा सकते हैं या फिर इनकी वेबसाइट पर रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप jio money का इस्तेमाल करते हैं यह सब रिचार्ज इससे भी कर सकते हैं

दोस्तों ये थी Jio Dhan Dhana Dhan Offer की पूरी जानकारी हिंदी में अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर कीजिए और हमारे फेसबुक पेज को लिखे करना न भूले | 

@Facebook Page ---:    www.facebook.com/newgyanworld

No comments:

Post a Comment