Job के Resume or CV कैसे
बनाये
|
दोस्तों आज के समय हर काम करने वाले को Resume और Curriculum Vitae की जरुरत पड़ती है क्युकी चाहे किसी भी जॉब , नौकरी के लिए आपसे सबसे पहले रिज्यूमे माँगा जाता है नौकरी मिलने का चांस 50% आपके रिज्यूमे पर निर्भर करता है अगर आपका रिज्यूमे interview लेने वाले को अच्छा लगा तो शायद बिना इंटरव्यू लिए आपको सेलेक्ट कर सकते है इस बात से आपको तो पता ही चल गया होगा की जॉब के लिए रिज्यूम की क्या खासयित है
तो
दोस्तों आज में आपको बताऊंगा की एक बढ़िया बेस्ट रिज्यूमे कैसे बनाते है तो चलये
शुरू करते है
रिज्यूमे बनाने का सबसे बढ़िया तरीका
|
1. सबसे पहले सेण्टर में Resume
या Curriculum Vitae लिखे
2. उसके बाद अपना नाम , एड्रेस , कांटेक्ट नंबर , ईमेल
आईडी लिखये
3. और अपना अच्छा सा फोटो
लगाये
4. इतना तो हो गया आपका नार्मल डिटेल
4. इतना तो हो गया आपका नार्मल डिटेल
5. आब आपको लिखना है अपने Career
Objective के बारे में , इसका मतलब आपको अपन करियर के लक्ष्य के बारे में
लिखना है की आप अपने आगे क्या करना चाहते हो (दोस्तों इसमें आपको बस यही लिखना है
जो आप का लक्ष्य है अपने करियर को लेकर)
6. इसके बाद लिखना है आपको अपने education qualification के बारे में , इसका मतलब तो आपको पता ही होगा , फिर भी मैं बता देता हु इसमे आपको 10th से लेकर आपकी जितनी आपकी क्वालिफिकेशन होगी वो आपको लिखनी है
6. इसके बाद लिखना है आपको अपने education qualification के बारे में , इसका मतलब तो आपको पता ही होगा , फिर भी मैं बता देता हु इसमे आपको 10th से लेकर आपकी जितनी आपकी क्वालिफिकेशन होगी वो आपको लिखनी है
7. अब इसके बाद आता है other
या diploma qualification के बारे में , इसमें अगर आपने कोई और डिप्लोमा , आईटीआई ,
या कोई अन्य डिग्री है आपके पास तो आप यह पर लिखये
8. इसके बाद आपको Working
Experience के बारे में लिखना है इसमें आपको इससे पहले जहा जहा काम किया है और
जितने दिन काम दिया है वो लिखना रहता है (अगर आपने पहले कही पर काम नहीं तो इसमें
आप केवल FRESHER लिख दीजिये
9. इसके बाद आपको Strength
के बारे में लिखना है (दोस्तों इसमें आपको आप क्या कर सकते है आपकी काम करने की
सकती क्या है इसके बारे में लिखना है
10. अब आपको अपनी Hobbies के बारे में लिखना है की आपको क्या पसंद है , आप
क्या करते है
11. इसके बाद आपको अपना Personal
Detail लिखना है जैसे – Date of Birth, Father’s Name, Gender, Religion, Nationality, Language Known
etc.
12. पर्सनल डिटेल भरने के बाद
आपको Declaration लिखना है (इसमें आपको ये लिखना की आप जानकारी आपके द्वारा
दी गई है जो की 100% सही है
13. इसके बाद आपको Date
और Place लिखना है
14. और लास्ट में अपना नाम राईट
साइड में लिखना है
इस तरह आपका रिज्यूमे कम्पलीट हो गया
दोस्तों ये था Job के Resume or CV कैसे बनाये की पूरी जानकरी हिंदी में . अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक और youtube channel को subscribe जरूर कीजये ताकि आपको इसी तरह अच्छी जानकारी हिंदी में मिलती रहे . आपको ये पोस्ट कैसे लगा हमें कमेंट में जरूर बताये ताकि हम आपके लिए अच्छा अच्छा लिखने की कोशिश करते रहे , धन्यवाद
|
No comments:
Post a Comment