वेबसाइट को कैसे गूगल सर्च में लाये या Google में कैसे Add करे
हेल्लो एवरीवन , हाउ आर यू , मैं हु आकाश कुमार और मैं आज आपको बताऊंगा की अपनी वेबसाइट को Google में कैसे ऐड करते है यानि की गूगल सर्च इंजन में कैसे लाते है जैसे आपकी वेबसाइट को लोग आसानी से ओपन कर सके और अगर आपका वेबसाइट अगर गूगल सर्च इंजन में आ जायेगा तो इससे आपके वेबसाइट पर विजिटर भी ज्यादा आने लंगेगे क्यों की अगर कोई गूगल पर आपके साइट से रिलेटेड कोई सर्च करता है तो गूगल आपकी वेबसाइट तुरंत शो करेगा ।
तो मैं नीचे कुछ स्टेप्स बताऊंगा जिसे आप फॉलो करके अपनी वेबसाइट को गूगल से जोड़ सकते है और अपने वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ा या इन्क्रेज कर सकते है
स्टेप १ - सबसे पहले गूगल में सर्च किजये (Google Webmaster )
स्टेप २ - (Search Console ) पर क्लिक किजये उसके बाद एक नई पेज ओपन होगा
स्टेप ३ - यहाँ पर आपन ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Sign In किजये । Sign In करने के बाद आप सर्च कंसोल के होम पेज पर आ जायेंगे
स्टेप ४ - यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट का एड्ड्रेस यानि वेबसाइट का नाम डालिये और ऐड प्रापर्टी पर क्लिक किजये फिर आप वेबसाइट वेरिफिकेशन पेज पर आ जायेंगे
स्टेप ५ - अल्टर्नेट मथोड़ पर क्लिक किजये
स्टेप ६ - Html Tag को सेलेक्ट किजये और html code कॉपी करके आपने वेबसाइट के हेड टैग पर पेस्ट करके सेव कर दीजिये
स्टेप ७ - और वेरिफाई पर क्लिक किजये ।
अब आपकी वेबसाइट एड हो गयी है २४ से ४८ घण्टे में आपकी वेबसाइट गूगल पर शो होने लगेगी
►फेसबुक पेज : NewGyanWorld
►YouTube चैनल :NewGyanWorld
हेल्लो एवरीवन , हाउ आर यू , मैं हु आकाश कुमार और मैं आज आपको बताऊंगा की अपनी वेबसाइट को Google में कैसे ऐड करते है यानि की गूगल सर्च इंजन में कैसे लाते है जैसे आपकी वेबसाइट को लोग आसानी से ओपन कर सके और अगर आपका वेबसाइट अगर गूगल सर्च इंजन में आ जायेगा तो इससे आपके वेबसाइट पर विजिटर भी ज्यादा आने लंगेगे क्यों की अगर कोई गूगल पर आपके साइट से रिलेटेड कोई सर्च करता है तो गूगल आपकी वेबसाइट तुरंत शो करेगा ।
तो मैं नीचे कुछ स्टेप्स बताऊंगा जिसे आप फॉलो करके अपनी वेबसाइट को गूगल से जोड़ सकते है और अपने वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ा या इन्क्रेज कर सकते है
स्टेप १ - सबसे पहले गूगल में सर्च किजये (Google Webmaster )
स्टेप २ - (Search Console ) पर क्लिक किजये उसके बाद एक नई पेज ओपन होगा
स्टेप ३ - यहाँ पर आपन ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Sign In किजये । Sign In करने के बाद आप सर्च कंसोल के होम पेज पर आ जायेंगे
स्टेप ४ - यहाँ पर आप अपनी वेबसाइट का एड्ड्रेस यानि वेबसाइट का नाम डालिये और ऐड प्रापर्टी पर क्लिक किजये फिर आप वेबसाइट वेरिफिकेशन पेज पर आ जायेंगे
स्टेप ५ - अल्टर्नेट मथोड़ पर क्लिक किजये
स्टेप ६ - Html Tag को सेलेक्ट किजये और html code कॉपी करके आपने वेबसाइट के हेड टैग पर पेस्ट करके सेव कर दीजिये
स्टेप ७ - और वेरिफाई पर क्लिक किजये ।
अब आपकी वेबसाइट एड हो गयी है २४ से ४८ घण्टे में आपकी वेबसाइट गूगल पर शो होने लगेगी
दोस्तों अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी हो तो आपने दोस्तों के शेयर किजये और डेली इस वेबसाइट को ओपन किजये क्योंकि यहाँ पर नयी नयी जानकारी हिंदी में आपको बताई जायगी
इस तरह के और भी जानकारी के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर►फेसबुक पेज : NewGyanWorld
No comments:
Post a Comment