How to Increase Computer Speed
Computer की स्पीड कैसे बढाये
|
दोस्तों जब हमारा कंप्यूटर slow work करने लगता है तो हमारा 5 मिनट का काम 1
घंटे में होता है कभी कभी कंप्यूटर की स्पीड की वजह से हमारा काफी नुकसान हो जाता
है इस समस्या का समाधान के लिए आज में आपको बताऊंगा की कंप्यूटर की स्पीड कैसे
बढाये
दोस्तों
आपको 6 ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आपके कंप्यूटर की स्पीड कम से कम 65% तक बढ़ जाएगी
कंप्यूटर में सभी टेम्पररी
फाइल्स को डिलीट करे
|
- · कंप्यूटर में Start Button पर क्लिक करे
- · और सर्च करे %temp% और Enter बटन पर प्रेस करे
- · एक Floder ओपन होगा
- · इसमें Shift + A के साथ सभी फाइल को सलेक्ट कीजये
- · और सभी फाइल को डिलीट कर दे ]
- · इस से आपके कंप्यूटर की स्पीड 30 % तक बढ़ जाएगी
Disk
Cleanup
|
- · Computer में Start Button पर क्लिक करे
- · All Program को सेलेक्ट करे
- · Accessories पर क्लिक करे
- · फिर System Tool पर क्लिक करे
- · सिस्टम टूल में Disk Cleanup को सलेक्ट करे
- · Hard Disk choose करे जिसे आपको क्लीन करना है
- · अब जो जो चीजे डिलीट करनी वो सलेक्ट करे और ओके कर दे
- · इस तरह आपका सिस्टम 40 % तक स्पीड बढ़ा देगा
CC Cleaner का प्रयोग करे
|
CC Cleaner एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो आपके कंप्यूटर में जितनी भी Temporary फाइल या Corrupted फाइल है या
इंटरनेट की Cache फाइल,
Cookies है, वह डिलीट कर
देता है, जिससे आपके
कंप्यूटर की स्पीड बढ़ी रहेगी और आपके हार्ड डिस्क का Space भी खाली
रहेगा.
·
आप इस
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके और इंस्टॉल कर ले. इसे विंडो XP पर भी
इस्तेमाल कर सकते हैं.
·
सॉफ्टवेयर
को ओपन करते ही आपके सामने ऐसी Screen आएगी जैसे
की फोटो में दिखाई गई है.
·
नंबर 1
विंडो और एप्लीकेशन में से जिस की फाइल क्लीन करनी है वह Tick करें.
·
Analyze पर क्लिक
करके आपके सामने Detail आ जाएगी की
कौन-कौन सी फाइल डिलीट होने वाली है. अगर आपको लगे कि कोई काम की फाइल है तो उसे Untick करदे और फिर Analyze करके Run Cleaner पर क्लिक कर दें.
दोस्तों ये था Computer Ki Speed Increase की पूरी जानकरी हिंदी में . अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक और youtube channel को subscribe जरूर कीजये ताकि आपको इसी तरह अच्छी जानकारी हिंदी में मिलती रहे . आपको ये पोस्ट कैसे लगा हमें कमेंट में जरूर बताये ताकि हम आपके लिए अच्छा अच्छा लिखने की कोशिश करते रहे , धन्यवाद
|