न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

दुनिया के इन 5 देशों में नहीं होती है रात, 76 दिन नहीं डूबता सूरज

दुनिया के इन 5 देशों में नहीं होती है रात, 76 दिन नहीं डूबता सूरज

दुनिया भर में सूर्य निकलने के बाद दिन की शुरुआत होती है और सूर्य के डूबने के बाद रात की शुरुआत होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां सूरज डूबता ही नहीं है यानी यहां 24 घंटों दिन जैसा उजाला रहता है। निचे देखें कौन से हैं वो देश है

1- लैंड ऑफ द मिड नाइट

 

नार्वे पहाड़ों से घिरा हुआ देश है। इस देश में मई से जुलाई तक लगभग 76 दिन सूरज नहीं डूबता है। इसे लैंड ऑफ द मिड नाइट सन भी कहा जाता है। अगर आप लंबे समय तक रोशनी का आनंद उठाना चाहते हैं तो इस दौरान इस देश की सैर कर सकते हैं। 

2- स्वीडन

स्वीडन ऐसा देश है, जहां आप आधी रात को भी सूरज की रोशनी का आनंद ले सकते हैं। यहां मई की शुरुआत से अगस्त के अंत तक आधी रात को सूरज डूबता है।

3-आइसलैंड 

 आइसलैंड में आप आधी रात को भी सूरज की रोशनी का आनंद ले सकते हैं। यहां झरने, ज्वालामुखी, ग्लेशियर्स और प्रकृति के खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे । 10 मई से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता।

4 - कनाडा

कनाडा में गर्मी के मौसम में 50-50 दिनों तक सूरज नहीं डूबता। यानी यहां भी रात का अंधेरा देखने को नहीं मिलता है।

5-फिनलैंड

 

 फिनलैंड भी एक ऐसा देश है, जहां गर्मी के दौरान 73-74 दिनों तक सूर्य नहीं डूबता। आप यहां पर स्कींग, साइकलिंग, क्लाजइंबिंग और हाइकिंग जैसी गतिविधियां कर आनंद ले सकते हैं।

 

इस तरह के और भी जानकारी  के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
►फेसबुक पेज : NewGyanWorld

►YouTube चैनल :NewGyanWorld

No comments:

Post a Comment