फेसबुक पर लाइक और कमेंट
कैसे बढ़ाये
दोस्तों Facebook
यूजर को
बहुत सी ट्रिक तो पता होती है क्योंकि वह Facebook का दिनभर इस्तेमाल करता है लेकिन
फोटो पर लाइक और कमेंट बढ़ाने की ट्रिक कुछ ही यूजर को पता है और आज भी बहुत से
लोग यह ट्रिक ढूंढते हैं क्योंकि वह जब दूसरों की फोटो पर हजारों लाइक देखते हैं
तो वह भी सोचते हैं कि उनकी फोटो पर भी इसे लाइक और कमेंट आए तो आपको बता दूं कि
आप आसानी से अपने फोटो पर लाइक और कमेंट बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको बस थोड़ी सी
ट्रिक जानने की जरूरत है और बहुत सी ऐसी वेबसाइट या एप्लीकेशंस है जिनकी सहायता से
आप अपनी Facebook पर फोटो क्लिक और कमेंट को बढ़ा सकते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही
ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिनसे आप अपने Facebook पर अपलोड की गई Facebook फोटो वीडियो य स्टेटस के कमेंट और
लाइक बढ़ा सकते हैं
तो देखिये कैसे आप 15
Second मैं Unlimited
Facebook Like बढ़ा सके.
स्टेप 1 : सबसे
पहले आप Facebook.Com पर जाओ
और अपनी Email Id And Password
डालकर Log In करो|
स्टेप 2 : जब आप
अपनी Fb Account को पूरी
तरीके से Log In कर लेते
है तो आप अपनी किसी भी Image को Open करो
जिसपर आपको Like Badhane है|
स्टेप 3 : जब आप Picture को Open कर लेते
हो तो आपको कुछ इस तरह से लिखा हुआ दिखेगा “You, Sadan Verma , Rina Singh And 90 Others” तो आपको
इस वाली Line के उपर Mouse लेजाके Right Click करना है
और फिर “Inspect” पर Click करना है|
स्टेप 4 : जब आप Inspect पर Click
कर देते हो तो Next Page पर आपको Image
Ki HTML Coding दिखेगी तो आप क्या करिए जहा
पर यह लिखा हो “You, Sadan Verma , Rina Singh And 90 Others” उस पर फिरसे Right Click करिए|
स्टेप
5 : अब आप Edit
As HTML पर Click करिए और Continue करिए और एडिट करके आप अपनी मर्ज़ी से कितने भी लाइक बढ़ा सकते है |
स्टेप 6 : अब आप उस Page Ko Close करदो, अब जैसे ही आप Page को Close
करोगे तो आपकी Fb Pictures पर 100000
Like लिखे हुए दिखेंगे |
नोट : ऐसे ही आप इस असान Trick
के साथ आप भी अपनी Pics के Like बड़ा सकते हो और अपने दोस्तों को चमका सकते हो मगर एक बात का खास ध्यान रखे
की ये जो Trick है वो कुछ ही Second के
लिए है जैसे ही आप अपना Page Refresh करोगे या फिर Window
Close करके दुबारा Open करोगे तो आपकी Original
Like दिखेगी जैसे पहले थी.
दोस्तों ये था
फेसबुक पर लाइक और कमेंट कैसे बढ़ायेकी पूरी जानकरी हिंदी में . अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक और youtube channel को subscribe जरूर कीजये ताकि आपको इसी तरह अच्छी जानकारी हिंदी में मिलती रहे . आपको ये पोस्ट कैसे लगा हमें कमेंट में जरूर बताये ताकि हम आपके लिए अच्छा अच्छा लिखने की कोशिश करते रहे , धन्यवाद |
No comments:
Post a Comment