न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

लड़कियों की ये 24 बातें जिनसे आपकी ग़लतफ़हमी होगी दूर





लड़कियों की ये 24 बातें जिनसे आपकी ग़लतफ़हमी होगी दूर




 आप जापानी भाषा सीखना चाहें, सीख सकते हैं। स्पेनिश सीखना चाहें, सीख सकते हैं। जर्मन सीखना चाहें, सीख सकते हैं। पर लड़कियां क्या बोलती हैं, कब बोलती हैं, आप कभी नहीं समझ सकते। जी हां, आईबीएनखबर.कॉम आपको लड़कियों की उन 25 बातों के बारे में बता रहा है, जिनका लड़के हमेशा ही गलत मतलब निकाल लेते हैं

१- नथिंग (Nothing)

 नथिंग का मतलब कुछ नहीं। पर लड़की अगर बोले, तो समझ लीजिए हमेशा कुछ न कुछ है। ऐसे में चुप न बैठें, वजह तलाशने की कोशिश करें। वर्ना बाद में पछताना पड़ जाएगा। 

२ - डू आई लुक फैट इन डिस?

इसका सही मतलब तो होगा कि क्या मैं इस ड्रेस में मोटी लग रही हूं? तो जनाब, इस सवाल का जवाब हमेशा 'न' में ही दें।

३- गो अहेड

अगर गो अहेड की आवाज कानों में पड़े, तो बिल्कुल न जाएं। इसका मतलब है आप बिल्कुल न हिलें। इसका मतलब हमेशा यही होता है कि हिलने की जरुरत नहीं। अगर गए, तो मामला खराब हुआ

४- No(नो)

नो का मतलब नहीं, बिल्कुल नहीं। इसका कुछ और मतलब न निकाले।

५ - Yes(यस)

ज्यादातर मामलों में यस का मतलब 'नो' ही होता है। हमेशा कन्फ्यूजन भरा होता है ये शब्द।

६ -Maybe(मेय बी)

अगर लड़की मेय बी बोले, तो समझ जाएं इसका मतलब है ना।

७ - It would be nice if…(इट वुड बी नाइस इफ...) 

इफ की शुरुआत से शुरु होने वाली हर लाइन का मतलब हमेशा सिचुएशनल ही होता है।

८ - Fine(फाइन)

अगर लड़की कहे कि फाइन। तुम जा सकते हो। तो इसका मतलब ये हुआ कि अब बहस खत्म हो चुकी है और आप हार चुके हैं।

९ - It's okay(इट्स ओके) 

इट्स ओके का मतलब समझ लीजिए जनाब। इसका मतलब है बिल्कुल भी नहीं। इट्स ओके का मतलब है कि अभी चुप रहो, और इसकी सजा आपको बाद में मिलेगी।

१० - Are you listening?(आर यू लिसनिंग?)

अगर ये शब्द सुनाई पड़े, तो समझ लेना चाहिए कि आप मुश्किल में पड़ने वाले हैं।

 - ११ It's up to you(इट्स अप टू यू)

अगर लड़की कहे, इट्स अप टू यू। तो समझ लीजिए, कि अब आपकी परीक्षा की घड़ी है। लड़की हमेशा चाहेगी कि आप ही कुछ तय करें, पर जो उसकी पसंद की हो। वो उम्मीद भी करती है कि आपको उसकी पसंद पता हो।

१२ - 5 minutes(5 मिनट्स प्लीज)

बात अगर 5 मिनट की है, तो ये लोगों पर है। अगर लड़की ने तैयार होते समय कहा है तो ये कम से कम 40 मिनट का हो सकता है। पर अगर ये कहा है कि टीवी 5 मिनट में बंद हो जाए, तो समझ लीजिए कि महज कुछ सेकंडों में आपको टीवी बंद करनी है।

१३ - Whatever(व्हाटएवर)

इसका मतलब कुछ मामलों में 'ठीक है' से है। पर हमेशा नहीं।

 १४ - Thanks(थैंक्स)

थैंक्स का मतलब है धन्यवाद। और ज्यादा चालाक बनने की जरूरत नहीं है।  

१५ - Thanks a lot(थैंक्स ए लॉट)

इसका मतलब थैंक्स का बिल्कुल उल्टा है। आपको सोचने की जरूरत है।

१६ - Don't worry about it(डोंट वरी एबॉउट इट)

इसका मतलब है आपको परेशान होने की ही जरुरत है। ऐसा कहने का मतलब है कि उस मामले का कोई हल आपको ही निकालना है।

१७ - We can go anywhere you want(वी कैन गो एनीव्हेयर यू वांट)

इसका मतलब है कि आपको लड़की के पसंदीदा रेस्टोरेंट पर ही जाना है। अपनी पसंद आपने अगर बीच में ला दी, तो लेने के देने पड़ सकते हैं।

१८ - What are you doing?(व्हाट आर यू डूइंग)

इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपसे कोई सवाल पूछा जा रहा है। इसका मतलब ये है कि आप जो भी कर रहे हैं, बिल्कुल गलत कर रहे हैं।

१९ - Do you have to do this now?(डू यू हैव टू डू दिस नॉउ?)

ये भी कोई सवाल नहीं है। इसका मतलब है कि जो कुछ भी आप कर रहे हैं, उसे तुरंत रोक दें और अगले ऑर्डर का इंतजार करें।

२० - You have to learn to communicate(यू हैव टू लर्न टू कम्युनिकेट)

'कम्युनिकेट' का मतलब यहां सिर्फ यही है कि आपको हर हाल में लड़की की उस बात से सहमत होना ही होगा।  

२१ - I'm not upset(आई एम नॉट अपसेट)

इसका मतलब है कि वो बिल्कुल अपसेट है। और आपको मामले के शांत होने तक बिल्कुल चुप रहना है या फिर मनाने की कोशिश करना है।

२२ - We need…(वी नीड...)

 इसका मतलब है कि उसे किसी चीज की जरुरत है। 'वी' का मतलब यहां सिर्फ लड़की से है। 

२३ - I don't want to talk about it(आई डोंट वांट टू टॉक एबॉउट इट)

इसका मतलब है कि अभी आप मौजूदा जगह से खिसक लीजिए। वो आपके खिलाफ सबूत इकट्ठा कर रही है।

२४ -  ख़तम 

इस तरह के और भी जानकारी  के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
►फेसबुक पेज : NewGyanWorld

►YouTube चैनल :NewGyanWorld

 

No comments:

Post a Comment