न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनवाये

ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनवाये


- ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनवाये =======================================

  • कृपया ध्यान दें, सभी आधार कार्ड केन्द्रों में यह ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा नहीं है
  •  आपके किसी नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सेवा  होगी । वहाँ से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले लीजये 
  • ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स तैयार करें और अपॉइंटमेंट तारीख और समय पर आधार कार्ड केंद्र में जाएँ

 - आधार सेण्टर से आधार कार्ड कैसे बनवाये =================================

  • अगर आपका इलाका ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है तो आधार कार्ड बनवानेके लिए आपको शारीरिक रूप से आपके किसी नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र में जाना होगा। आधार कार्ड बनवानेके लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के बिना भी अपने किसीभी नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र में जा सकते है।
  • अपने नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: आपका नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र 

- आधार कार्ड बनाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स ================================

  • पासपोर्ट , वोटर आईडी कार्ड , पोस्ट ऑफिस या बैंक का पासबुक , राशन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , सरकारी परिचय पत्र , बिजली बिल , पानी का बिल या लैंड लाइन फ़ोन के बिल से आप आधार बनवा सकते है । 
  •  अगर परिवार में किसी के भी पास भी आवश्यक डाक्यूमेंट्स नहीं है तो आप आधार कार्ड केंद्र पर उपलब्ध इंट्रोडूसर्स की मदद ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित आधार कार्ड रजिस्ट्रार कार्यालय से संपर्क करें।

- आधार कार्ड फार्म कहाँ से ले? ============================================

  • आप आधार कार्ड केंद्र में ही आधार कार्ड फार्म प्राप्त कर सकते है, या आप ऑनलाइन आधार कार्ड फार्म डाउनलोड कर सकते है।
  • आधार कार्ड केंद्र में समय बचाने के लिए आप पहले से आधार कार्ड फार्म डाउनलोड करके भर कर तैयार रख सकते है! कृपया ध्यान दे, परिवार के हर सदस्य के लिए अपना अलग आधार कार्ड फार्म भरना होगा!

- अन्य महत्वपूर्ण जानकारी =================================================

  1. आधार कार्ड केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया के तहत आपके फोटो, फिंगर प्रिंट्स और आयरिश स्कैन लिए जायेंगे
  2. आवेदन के दौरान आपको आधार कार्ड की स्लिप/रसीद दी जाएगी जिसमे आवेदन क्रमांक और आपकी अन्य जानकारी होगी
  3. कृपया इस स्लिप/रसीद को संभाल कर रखें! जब आधार कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा तब आप इस स्लिप/रसीद के आवेदन क्रमांक से डुप्लीकेट आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे
  4. कृपया केवल एक बार ही आधार कार्ड के लिए आवेदन करें
  5. आपकी दी गयी जानकारी का विवरण केंद्रीय कार्यालय से जांच होगा! सफल जांच होने पर आपको सबसे पहले आपका आधार कार्ड क्रमांक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS और आपके रजिस्टर्ड ईमेल ID पर भेजा जायेगा और तुरंत बाद आपका आधार कार्ड प्रिंट कर के डाक द्वारा आपके दिए गए पते पर भेजा जायेगा
  6. आधार कार्ड क्रमांक की जानकारी का SMS और ईमेल मिलने पर आप चाहें उतने आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी यहाँ से प्रिंट कर सकते हैं
  7. सामान्य रूप से आधार कार्ड 7  से 15  दिनों में बनकर तैयार हो जाता है! हालांकि कड़ी जांच प्रक्रिया और पहले के बनने के बाकी आवेदनों के कारन लंबा समय लग सकता है 
  8. भारतीय डाक को आधार कार्ड प्रिंटिंग और आधार कार्ड के वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आधार कार्ड प्रिंटिंग और डाक द्वारा भेजने में ३ से ५ हफ्ते का वक़्त लग सकता है

 

इस तरह के और भी जानकारी  के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
►फेसबुक पेज : NewGyanWorld

►YouTube चैनल :NewGyanWorld

No comments:

Post a Comment