न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

व्हाइट हाउस के बारे में रोचक ज्ञान

व्हाइट हाउस के बारे में रोचक ज्ञान


व्हाइट हाउस तो पढ़कर तो आप जान गए होंगे की हम अमेरिका के राष्ट्रपति भवन के बात कर रहे है जी हाँ आज मैं आपको अमेरिका के राष्ट्रपति भवन के बारे में कुछ रोचक ज्ञान बताएँगे


  • व्हाइट हाउस को आयरिश मूल के अमेरिकी आर्किटेक्ट जेम्स होबन ने डिजाइन किया है. गौरतलब है, कि पहली आधारशिला 1792 के अक्टूबर महीने में रखी गई, जिसे पूरा होने में आठ साल का वक्त लगा था.
  • ऐसा कहा जाता है कि व्हाइट हाउस में हर हफ्ते 65,000 चिट्ठियां आती हैं. वहीं, प्रतिदिन 2,500-3,500 फोन कॉल्स, 1,000 फैक्स और 1,00,000 EMAIL आते हैं.
  • सफेद बलुआ पत्थर से जॉर्जियन शैली में बना है वाइट हाउस। जॉन ऐडम्स के कार्यकाल से ही यह अमेरिकन राष्ट्रपति का सरकारी आवास है.
  • व्हाइट हाउस देखने के लिए भले ही कोई चार्ज नहीं लगता, लेकिन इसके लिए “छह महीने” पहले ही आवेदन करना होता है.
  • व्हाइट हाउस में अब तक दो जोड़ों की शादी भी हुई है.
  • व्हाइट हाउस(राष्ट्रपति भवन) में कुल 132 कमरे हैं. इसके अलावा 35 बाथरूम, 412 दरवाजे, 147 खिड़कियां, 28 अंगीठी, 8 सीढ़ियां और तीन लिफ्ट शामिल है.
  • लिंकन और कैनेडी दो ऐसे राष्ट्रपति थे जिनकी पत्नियों ने व्हाइट हाउस प्रवास के दौरान अपने “एक बच्चे” को खो दिया था।
  • व्हाइट हाउस के अगल-बगल इतनी हरियाली है कि हम यहां के वातावरण को 100 % Pollution फ्री कह सकते हैं.
  • व्हाइट हाउस वास्तव में 55,000 वर्ग फीट क्षेत्र में बना है. जमीन ने इसकी ऊंचाई 70 फीट है, जबकि चौड़ाई 170 फीट और गहराई 85 फीट है यह 18 एकड़ जमीन पर स्थित है.
  • निर्माणाधीन व्हाइट हाउस के दौरान राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन अपने कार्यालय में होते थे. बता दें, कि वॉशिंगटन कभी राष्ट्रपति भवन में नहीं रहे.
  • राष्ट्रपति भवन छह मंजिला है, जिसमें दो बेसमेंट, दो पब्लिक फ्लोर और बाकी के फ्लोर अमेरिकी राष्ट्रपति का निवास है. व्हाइट हाउस के बाहरी दीवारों को पेंट करने के लिए 570 गैलन रंग की जरूरत पड़ती है. गौरतलब है, कि 1994 में पेंट का खर्च “2,83,000 डॉलर” यानी एक करोड़ 72 लाख रुपए से ज्यादा था. 
इस तरह के और भी जानकारी  के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
►फेसबुक पेज : NewGyanWorld

►YouTube चैनल :NewGyanWorld

No comments:

Post a Comment