Whatsapp में नए Features के बारे में जानकारी हिंदी में
दोस्तों सोशल नेवटवर्किंग प्लेटफार्म में फेमस व्हाट्सएप ने अपने 8वें जन्मदिन पर यूजर्स को ये तोहफा दिया. नए वर्जन में बहुत से बदलाव किए गए हैं और बहुत से नए फीचर्स दिए गए है जिनसे बहुत लोगो को नए फीचर्स समझ नहीं आ रहे है आज में उन्ही फीचर्स के बारे में आपको जानकारी दूंगा
फीचर्स लिस्ट एंड उनके उसेस
:- फेसबुक - न्यूज्ञानवर्ल्ड
:- यूट्यूब - न्यूज्ञानवर्ल्ड
दोस्तों सोशल नेवटवर्किंग प्लेटफार्म में फेमस व्हाट्सएप ने अपने 8वें जन्मदिन पर यूजर्स को ये तोहफा दिया. नए वर्जन में बहुत से बदलाव किए गए हैं और बहुत से नए फीचर्स दिए गए है जिनसे बहुत लोगो को नए फीचर्स समझ नहीं आ रहे है आज में उन्ही फीचर्स के बारे में आपको जानकारी दूंगा
फीचर्स लिस्ट एंड उनके उसेस
- अब आप अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में पिक्चर की जगह जीआईएफ इमेज या वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे. ये स्टेटस 24 घंटों के भीतर अपने आप प्रोफाइल से हट जाएगा. ये स्टेटस किसे दिखना चाहिए या किसे नहीं इसका विकल्प भी आपके पास होगा. यानी आप चुनिंदा लोगों को ही अपना स्टेटस भी दिखा सकेंगे.
- अब आपके स्टेटस पर दोस्त कमेंट भी कर पाएंगे. प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखते हुए कंपनी ने इसे फूलप्रूफ बनाया है. मतलब दोस्तों के कमेंट किसी और को नहीं दिखेंगे.
- पहले कॉल चैट्स और कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन होता था अब चैट्स स्टेटस और कॉल्स का ऑप्शन है.
- इस नए अपडेट के साथ व्हॉट्सएप स्टेटस में फोटो के साथ आप जरूर टेक्स्ट भी लिख सकेंगे.
- अगर आप किसी स्टेटस को डीलीट करना चाहें तो आपको ट्रैश आइकॉन को सलेक्ट करना होगा. जहां आप अपना स्टेटस हटा पाएंगे.
- व्हाट्सऐप इस बदलाव के बाद बहुत कुछ स्नैपचैट जैसा हो गया है. जैसे कि स्नैपचैट पर आप अपनी स्टेटस स्टोरी 24 घंटे तक देख सकते थे, ठीक उसी तरह वाट्सऐप स्टेटस भी वीडियो और मैसेज के जरिए अपलोड कर सकेंगे.
- यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन सुविधा शुरू की गई है. वाट्सऐप का यह फीचर (टू-स्टेप वेरिफिकेशन) लोगों के अकाउंट को और सुरक्षित बनाएगा.
- जब आप अपने अकाउंट में इस सर्विस को शुरू करेंगे तो आपसे छह डिजिट का वेरिफिकेशन नंबर मांगा जाएगा. उसे डालने के तुरंत बाद आपको ईमेल एड्रेस डालना होगा, हालांकि इस स्टेप को आप स्किप भी कर सकते है.
- व्हाट्सऐप आपके ईमेल एड्रेस को अकाउंट से भी लिंक कर सकता है. जिसके बाद इमेल पर व्हॉट्सएप लिंक भेजती है, ताकि अगर आप 6 डिजिट पासकोड भूल जाए तो ईमेल की हेल्प से टू-स्टेप वेरिफिकेशन को बंद कर सकते है.
:- फेसबुक - न्यूज्ञानवर्ल्ड
:- यूट्यूब - न्यूज्ञानवर्ल्ड
No comments:
Post a Comment