न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

फेसबुक की 5 रहस्यमय जानकारी

फेसबुक की 5 रहस्यमय जानकारी

आज बहुत कम ही लोग होंगे जिनको facebook के बारे में पता नहीं है Facebook दुनिया की सबसे बड़ी सोशल वेबसाइट है जंहा आप अपने नए फ्रेंड्स बना सकते है उन्हें मेसेज ,कॉल कर सकते है .अपनी फोटो विडियो भी शेयर कर सकते है .अपने बारे में कुछ भी शेयर कर सकते है .फोटो शेयर के अलावा बहुत सी एंटरटेनमेंट न्यूज़ की पोस्ट देखते हैंऔर आप पूरी दुनिया में किसी को भी दोस्त बना सकते है जो फेसबुक पर हो .लेकिन इसके साथ साथ फेसबुक बहुत ही काम की चीज है आपको लगता है कि आप facebook पर केवल फोटो अपलोड कर सकते हैं या फोटो शेयर या दोस्त बना के उसन से बाते कर सकते हो लेकिन आप  facebook से बहुत कुछ कर सकते हो facebook के कुछ इतने सीक्रेट फीचर है शायद ही किसी को उनके बारे में पता होगा और आप ध्यान से यदि देखें तो आप शायद आपको भी पता चल जाए क्योंकि facebook  हर दिन अपने यूजर के लिए कोई न कोई नया फीचर लेकर आता है .

  1.  Legacy contact


आप को facebook चलाने के लिए अपना facebook अकाउंट बनाना पड़ता है  जब आप अपना facebook अकाउंट बनाते हैं और आप जीवन भर अपना facebook अकाउंट चलाते और चाहते हैं कि आपके मरने  बाद भी आपका facebook अकाउंट चलता रहे तो आप तो आप facebook  अकाउंट की Setting >> Security >>Legacy contact>> Add Friend  मैं जा कर आप उस व्यक्ति को चुन सकते हैं जिसको आप अपना अकाउंट देना चाहते हैं और आप उसका नाम सेलेक्ट करते हैं उसी टाइम उस उसी टाइम आपके facebook अकाउंट में के प्रोफाइल में उस व्यक्ति के नाम के आगे रिमेंबर वर्ड शो होने लगेगा और आपके जाने के बाद आपका facebook अकाउंट वह व्यक्ति खोल सकेगा तो यह एक facebook अकाउंट का बहुत ही अच्छा पिक्चर है जिसको आप यूज कर सकते हैं यदि आपको भी आपके जाने के बाद अपना अकाउंट चालू रखना है |

      2.  Remotely Logout


कई बार हम अपना facebook अकाउंट अपने फोन से अलग किसी अन्य कंप्यूटर डिवाइस पर लॉग इन कर लेते हैं और और चलाकर उसे लॉगआउट करना भूल जाये तो वह तो वह व्यक्ति हमारे लोग facebook अकाउंट का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है लेकिन facebook ने कैसा पिक्चर दिया हुआ है जिसकी मदद से आप यदि किसी डिवाइस में अपना लॉगिन अकाउंट को लोग आउट कर सकते हैं वह भी अपने फोन से इसके लिए Setting >> Security >>Where You,re Logged in मेनू पर जाएं वहां आपको सब डिटेल दे देगा कि किस जगह आपका अकाउंट लॉगिन है किस लोकेशन पर है और किस डिवाइस में है और वहां उसे आप अपना अकाउंट को लोग आउट कर सकते हैं तो यदि आपका अकाउंट कहीं पर लॉगइन रह गया है तो आप इस पिक्चर का इस्तेमाल करके आपको उस को लोग आउट कर देना चाहिए |

3- On This Day

यदि आप कभी अपना facebook अकाउंट लॉगिन करते हैं और देखना चाहते हैं कि आज के दिन पिछले साल हमने अपने अकाउंट में क्या किया था तो On This Day facebook का सबसे बढ़िया फीचर है यह एक ऐसा  फीचर है जिसकी सहायता से आप यह देख सकते हैं कि आज के दिन पिछले साल में आपने क्या पोस्ट किया था किसकी किस किस को आपने फोटो टेक की थी और आप किस किस फ्रेंड के साथ जुड़े थे और क्या-क्या बातें की थी सारी जानकारी यह फीचर आपके सामने शो कर देगा तो यदि आप ऐसी कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप facebook पर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और वह जानकारी स्पीकर से आप अपने फ्रेंड को शेयर कर सकते हैं और कई बारी क्या होता है कि ऑन दिस डे पिक्चर्स नोटिफिकेशन शो नहीं करता तो आप यहां www.facebook.com/Onthisday जाकर देख सकते हैं|

4- Activity Log

यदि आप कभी अपना facebook अकाउंट लॉगिन करते हैं और आप चाहते हैं कि आपको उस दिन से लेकर और जब अपने फेसबुक अकाउंट पहली बार लोग क्या लॉगइन किया तब तक की सारी जानकारी चाहिए जैसे आपने अपने अकाउंट में क्या-क्या एक्टिविटी की जैसे की कितनी पोस्ट की किस-किस को किस-किस को टैग किया आपने कौन सी लाइफ इवेंट एंड की है इसकी सारी जानकारी आपको अकाउंट पर मिल जाएगी क्योंकि यह सभी जानकारी आपके facebook अकाउंट पर सेव होती है जिसे केवल आप ही देख सकते हैं आपको इसके लिए आपके facebook अकाउंट की प्रोफाइल में जाना है और वहां आप को Activity Log के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा उसमें जाएं और आपको आगे सारी जानकारी मिल जाएगी |

5- Secret Conversation


यदि आप facebook से किसी से बात करते हैं और उसे Secret रखना चाहते हैं तो आप facebook मैसेंजर से क्या कर सकते हैं क्योंकि facebook मैसेंजर ने अभी एक नया फीचर end to end encryption को लॉन्च किया है इस फीचर से आप यदि किसी से बात करते है तो वह Secret रहती है और यह फीचर आपको whats-app के अंदर मिलेगा लेकिन मैसेंजर के अंदर अभी डाला गया है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल करके अपने मेसेज  को Secret रख सकते हैं|

दोस्तों ये थी फेसबुक के 5 रहस्मयी जानकारी इससे रिलेटेड कोई भी सवाल करना हो तो निचे कमेंट में पूछ सकते है  हिंदी में जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लिखे करके लेटेस्ट पा सकते है धन्यवाद ।

फेसबुक पेज       _             न्यूज्ञानवर्ल्ड 

यूट्यूब सब्सक्राइब  _        न्यूज्ञानवर्ल्ड 


No comments:

Post a Comment