न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

आधार कार्ड (Aadhaar Card) को मोबाइल नंबर से लिंक करने का तरीका

डिमोनेटाइजेशन


आधार कार्ड (Aadhaar Card) को मोबाइल नंबर (Mobile Number) से लिंक करने का तरीका 



दोस्तों आज के डिजिटल युग में आधार हमारे लिए बहुत अहम हो गया है आधार को बैंक 

अकाउंट के साथ साथ मोबाइल नंबर से जोड़ना भी इंडेन गवर्न्मेंट ने अनिवार्य कर दिया है।  इसी लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों जैसे Idea , Vodafone , Jio , Airtel , BSNL आदि के तरफ से हमारे आपके नंबर पर मैसेज आता है की आप अपना आधार मोबाइल से लिंक करवा ले अन्यथा आपकी सिम बंद कर दिया जायेगा , तो दोस्तों आज हम यही जानेंगे की aadhar card को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करे। 


दोस्तों बहुत लोगो Google , Yahoo और सभी सर्च इंजन पर सर्च कर रहे है की How to Link Aadhar in Mobile , How to link aadhar in airtel , idea , vodafone number , और वो ऑनलाइन करना चाहते है पर दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दू की ये ऑनलाइन नहीं होता है क्यों की इसमें Bio - Metric अंगूठे का निशान वेरीफाई करना पड़ता है दोस्तों कुछ जानकारी मैं निचे दे रहा हु जिसे आपको थोड़ी बहुत मदद मिलेगी इसके लिए आपको पूरी पोस्ट पड़नी पड़ेगी 



  • आधार को मोबाइल से लिंक करने के लिए क्या क्या चाहिए 

Aadhaar को Mobile Number से लिंक करने के लिए आपके पास आधार कार्ड , मोबाइल नंबर जो वर्तमान समय में चल रहा हो जिसका आधार कार्ड हो उसे retailer shop पर जाना पड़ेगा अंगुठे के बायो मैर्टिक स्कैनिंग के लिए 

  • HOW TO LINK AADHAAR IN MOBILE NUMBER

आप का सिम कार्ड चाहिए किसी भी कंपनी का हो लेकिन आधार कार्ड से लिंक करने का जो प्रोसेस है वह सभी के लिए एक जैसा रहेगा तो नीचे आपको अपने आधार कार्ड को सिम कार्ड से लिंक करने का तरीका बताया गया है. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से लिंक कर पाएंगे.
1.      सबसे पहले आपको अपने Network Operator नजदीकी रिटेलर के पास जाना है.
2.      तेरा उसे आपको अपने आधार कार्ड की कॉपी और आपका मोबाइल नंबर देना होगा
3.      फिर वह आपके मोबाइल नंबर से SMS करके देख ओटीपी लेगा
4.      और फिर आपके अंगूठे की बायोमेट्रिक सेंसर मशीन से वेरिफिकेशन होगी
5.      और इसके 24 घंटे बाद आपको कन्फर्मेशन SMS आएगा जो की आखिरी वेरिफिकेशन होती है जिसमें आपको “Y” लिखकर भेजना होता है
6.      और आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से Successfully लिंक हो जाएगा

दोस्तों ऐसे आप आपने Aadhaar Card को Mobile Number से जोड़ यानि Link करा सकते है दोस्तों अगर ये जानकारी पसंद आयी हो तो आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करो और हमर फेसबुक पेज को जरूर लाइक कीजिए।  धन्यवाद 


फेसबुक पेज  - www.facebook.com/newgyanworld
यूट्यूब चैनल  - www.youtube.com/newgyanworld



No comments:

Post a Comment