Blogger
पर Website कैसे बनाये
|
दोस्तों आज इस पोस्ट की टॉपिक है की How to Create Website on Blogger or How to Make Blog Spot Site? आज मैं इसी सवाल का जवाब देने के लिए ये आर्टिकल लिख रहा हु , दोस्तों अगर ये आर्टिकल अच्छा लगे तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा और हमारे फेसबुक पेज को लाइक करना न भूले। तो चलए शुरू करते है
दोस्तों ब्लॉगर Google द्वारा बनाया गया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर आप अपने टैलेंट को अपने पैशन को अपना करियर बना सकते हो। आम शब्दों में कहे तो अगर आप के पास कोई खास टैलेंट या किसी चीज में खास रूचि है तो वो आप ब्लॉगर पे वेबसाइट बना कर उसे पूरी दुनिया के लोगो के साथ शेयर कर सकते है और अगर रेस्पोंस अच्छा रहा तो आप की अच्छी खासी कमाई भी ब्लॉगर से हो सकती है पर दोस्तों आज हम केवल ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाते है इसके बारे में जानगे। अगली पोस्ट में आपको बताऊंगा की Blogger की वेबसाइट से पैसे कैसे मिलते है।
Blogger
पर Website बनाने के स्टेप्स
|
- सबसे पहले आप www.blogger.com को ओपन कीजिए
- CREATE YOUR BLOG बटन पर क्लिक कीजिए।
- अब अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालिये।
- ईमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद एक पेज ओपन होगा अब यहां पर दो ऑप्शन होंगे आपके पास आपको पहले वाला सलेक्ट करना है (Create a Google +profile) पर क्लिक कीजिए
- अब आपको अपना नाम , डेट ऑफ़ बर्थ और जेंडर भरना है और CREATE PROFILE पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्य पेज ओपन होगा यहाँ पर आपको केवल Continue to Blogger पर क्लिक करना है
- इसके बाद ब्लॉगर के होम पेज पर आ जायेंगे यहाँ पर आपको CREATE NEW पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा यह पर आपको "ब्लॉगर को Title भरना होगा" और दूसरे बॉक्स में अपने "ब्लॉगर की वेबसाइट नाम " डालना होगा। और Creat! Blog पर क्लिक करना है।
- क्रिएट ब्लॉग पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग बन जायेगा
दोस्तों ये था Blogger पर Website कैसे बनाये की पूरी जानकरी हिंदी में . अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक और youtube channel को subscribe जरूर कीजये ताकि आपको इसी तरह अच्छी जानकारी हिंदी में मिलती रहे . आपको ये पोस्ट कैसे लगा हमें कमेंट में जरूर बताये ताकि हम आपके लिए अच्छा अच्छा लिखने की कोशिश करते रहे , धन्यवाद
|