न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

सफ़ेद बाल को काला करने का घरेलु नुस्खा

सफ़ेद बाल को काला करने का घरेलु नुस्खा

नमस्कार दोस्तों आज हम ऐसी समस्या का घरेलु उपचार लेकर आये है।  जिससे लगभग हर उम्र के लोगो को फायदा मिल सकता है और इससे छोटे बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी परेशान है।  दोस्तों आज में आपको सफ़ेद बाल को काला करने का घरेलु नुस्खा बताएँगे। जो आपके लिए लाभदायक हो सकता है।

  1. आवँला 



 आँवला के छोटे छोटे टुकड़े करके , नारियल के तेल में उबाले और जब आवँला एकदम काला हो जाये। तब  अपने सिर पर इससे मालिश करे। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके बाल काले होने लगेंगे। 

  2. नारियल का तेल 


 नींबू का रस नारियल के तेल में मिलाकर।  सर में मालिश करने से बाल तो काले होते ही है और इससे आपके बालों में शाइन भी आएगी। 

  3. अमरुद के पत्ते 


अमरूद के कुछ पत्तों को अच्छी तरह से पीस लें और इस पेस्ट को नियमित रूप से स्कैल्प पर मला करें। इससे भी आपको फायदा होगा। अमरुद की पत्तियों में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं और ये काफी लोकप्रिय भी है। इन पत्तियों में विटामिन बी और सी की मात्रा भी बहुत अधिक होती है, जो कि बाल उगाने या बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है। 


  4. घी 


प्रतिदिन घी से सिर की मालिश करके भी बालों के सफेद होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। हफ्ते में 2 बाद शुद्ध देसी घी से सिर की मालिश करें, फायदा होगा। घी में मौजूद पोषक तत्‍व आपके बालों को जड़ से मजबूत करेंगे।


  5. प्याज 


प्याज़ के जूस से बाल उम्र से पहले सफेद नहीं होते। इससे बाल झड़ने की समस्या भी दूर होती है और गंजापन भी नहीं आता। प्याज़ आपके सफेद बालों को काला करने में मदद करता है। कुछ दिनों तक रोजाना नहाने से कुछ देर पहले अपने बालों में प्‍याज का पेस्‍ट लगायें। इससे आपके सफेद बाल तो काले होने शुरू हो ही जाएंगे

दोस्तों ये था 

        सफ़ेद बाल को काला करने का घरेलु नुस्खा 

 की पूरी जानकरी हिंदी में . अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमारे फेसबुक पेज को लाइक जरूर कीजये आपको इसी तरह अच्छी जानकारी हिंदी में मिलती रहे . 

फेसबुक पेज -  www.facebook.com/newgyanworld


फेसबुक पेज -  www.facebook.com/newgyanworld

यूट्यूब चैनल - www.youtube.com/newgyanworld



No comments:

Post a Comment