न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

एयरटेल ने अपग्रेड की अपनी डाटा सर्विस, अब 3G नेटवर्क पर मिलेगी 4G स्पीड | Airtel Upgrade Data Service , Now On 3G get 4G Speed

एयरटेल ने अपग्रेड की अपनी डाटा सर्विस, अब 3G नेटवर्क पर मिलेगी 4G स्पीड

जब से रिलायंस जियो ने यूजर्स को फ्री डेटा की सेवा देनी शुरू की है तब से हर टेलिकॉम कंपनी इसे टक्कर देने की होड़ में है. इसी बीच भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल ने दिल्ली एनसीआर में अपना मोबाइल नेटवर्क अपग्रेड किया है.इस नई तकनीक से यूजर्स को 3G नेटवर्क पर 4G जैसी डाटा स्पीड मिलेगी. यूजर्स को जानकर खुशी होगी कि पिछले  रविवार से अपग्रेडेड मोबाइल नेटवर्क काम करना शुरू हो चुका है.

एयरटेल ने बताया कि एयरटेल ने डुअल करियर्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू किया है. अब 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में दो 5 मेगाहर्ट्ज कैरियर की स्पेक्ट्रम को जोड़ा जाएगा. एयरटेल पहली ऐसी कंपनी है जिसने दिल्ली-एनसीआर में डुअल करियर्स टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू किया है. इतना ही नहीं,  इस अपग्रेड टेक्नोलॉजी से वॉयस और डेटा कैपेसिटी में भी बढ़त होगी

           इस तकनीक की मदद से ग्राहक 3G नेटवर्क पर भी 4G जैसी डेटा स्पीड का फायदा उठा सकेंगे. यह तकनीक मोबाइल डिवाइस और नेटवर्क के बीच बैक-एंड एंगेजमेंट को बेहतर बनाने मदद करती है. इससे यूजर्स के मोबाइल की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाती है.
फिलहाल  दिल्ली एनसीआर में एयरटेल के 11.43 मिलियन  यूजर्स हैं.

इस तरह के और भी जानकारी  के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
►फेसबुक पेज : NewGyanWorld

►YouTube चैनल :NewGyanWorld
       

No comments:

Post a Comment