Android Phones के Top 10 Amazing Features
Android Phones Basically हमारे Pocket में रखे,एक छोटे Computers की तरह होते हैं. इनमे बहुत से ऐसे Features हैं जो आपकी Life को Easy बना सकते हैं. आज मैं आपको कुछ ऐसे Cool Features के बारे में बताऊंगा,जिनके बारे में आपको शायद न पता हो.
ये हैं ऐसे 10 Cool Things और Tricks जो की आप अपने Android Phone के साथ कर सकते हैं.
1. Voice Search
आपका Android Phone आपकी Help करना चाहता है, इसे जरुरत है सिर्फ शब्दों (Word) की. Google सिर्फ Voice सुनकर Email या Text भेजने में आपकी Help कर सकता है, और Even ये भी बता सकता है की आपकी Phone में कौनसा Song चल रहा है.
अपने Google Search में Microphone Icon पे Click करें, और Email Or Text भेजे. (For Example, “Text Siri, Tum Kahan Ho?” या “Email John, Tum Kab Aa Rahe Ho?” और Send पे Click कीजिये ), आप मौसम या Traffic के बारे में भी जान सकते हैं, (For Example “Do I Need An Umbrella Today?”) सिर्फ ये बोल कर आपको Weather की जानकारी मील जाएगी.
आपके Phone में कौनसा Song चल रहा है ये भी सिर्फ उसकी Voice सुन के Google Search कर सकता है.
2. अपनी Android Phone को और Fast करने के लिए Swipe का Use करें
हम एक Finger से Swipe (Top से Bottom) करके Notifications Open करते हैं. Quick Settings Open करने के लिए दो Fingers से Swipe Down करें.
3. सिर्फ उन्ही के Calls का आना Allow कीजिये जिनके Calls आप Receive करना चाहते है
Priority Mode Feature आपको Options देता है,जिससे आप सिर्फ उन्ही लोगो से Interrupted हो सकते हैं जिनसे आप चाहते हैं
4. Battery Life बढ़ने के लिए Wallet का Use करें
5. जब आप घर में हो तो ‘Smart Lock’ की Help से Phone के Lock को Automatically Unlock कर सकते है
ये Setting Automatically Change हो जाती है जब आप घर से बहार होते हैं. और आपके Pass Trusted Places Set करने का भी Option है, इन Places पे आपका Phone Automatically Unlock हो जायेगा.
6. एक LED Light Bulb को अपने Phone से Control करें
.
7. Push Bullet Try करिये
URLs को Copying And Pasting करना अब एक Old Fashion हो चूका है. Push Bullet Install करके सिर्फ Link को Push करके अपने Phone से Tablet, PC से Phone Or Phone से अपने Other Devices पे Send करें. Push Bullet आपको SMS Or Calls से भी Notify करता है. आप अपनी सभी Files को Transfer भी कर सकते हैं अपने Devices और Push Bullet पे भी.
8. सिर्फ एक Picture ले कर चुटकियों में Math Equation Solve करें
Photo Math App से किसी भी Maths Equation की Picture लें, और बहुत जल्दी वो App इसे Solve कर देगा.
9. अपने Android Phones से Mouse Connect करिये
आप एक OTG Cable Use कर के Wired या Wireless Mouse अपने Android Phone पे Connect कर सकते हैं.
और हाँ ! Keyboard भी !
10.Invert Colors
इस Setting से आप रात के Time भी बिना Disturbance के अपने Phone के Contents पढ़ सकते हैं. इसके लिएSettings > Accessibility > Negative Colors में जाएँ और Invert Color Option को Tick करें.
ये थी कुछ Amazing Android के Features. उम्मीद है आपको पसंद आये होंगे. शेयर कीजिए और कोई भी कमेन्ट ज्ञान के लिए
No comments:
Post a Comment