न्‍यू ज्ञान वर्ल्‍ड :: आईये कुछ नया जाने

DJ Mixing Ke Best 2 Software

डीजे मिक्सिंग के लिए बेस्ट २  सॉफ्टवर्स
DJ Mixing Ke Liye - New Gyan World



नमस्कार दोस्तों मैं हु आकाश कुमार आप सभी का न्यू ज्ञान वर्ल्ड की साइट पर स्वागत है

आज हम आपको बताएँगे डीजे मिक्सिंग करने के लिए यानि गाने मैं अपना नाम डालने के लिए 2  बढ़िया   प्रोग्राम सॉफ्टवेयर के बारे में

मिक्सिंग हम घर बैठ कर सिर्फ एक लैपटॉप की मदद से कर सकते है . इन दोनों काम के लिए अलग अलग सॉफ्टवेर है जिसकी सूचि नीचे दी गयी है .


  • FL STUDIO 


FL STUDIO एक DAW सॉफ्टवेयर यानि MUSIC PRODUCTION और डीजे रिमिक्सिंग सॉफ्टवेयर है इससे आप आसानी से डीजे मिक्सिंग कर सकते है और सीख भी सकते है ये बहुत ही आसान सॉफ्टवेयर है इसमें आप आसानी से सीख सकते हो ये हर WINDOW और प्रोसेस्सर में काम करता है


  • VIRTUAL DJ


दोस्तों ये सॉफ्टवेयर सभी से बहुत अच्छा है ये बहुत ही आसान है और बिल्कुल फ्री है इसमें आप 6 सांग एक साथ प्ले कर सकते है इस सॉफ्टवेयर का साइज भी बहुत काम होता है वर्चुअल डीजे सॉफ्टवेयर LIVE मिक्सिंग के लिए ज्यादा प्रयोग किया जाता है और ये सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है 

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर


फेसबुक    :-       न्यू ज्ञान वर्ल्ड 

यूट्यूब      :-         न्यू ज्ञान वर्ल्ड 

No comments:

Post a Comment